/mayapuri/media/post_banners/c04d97d371ad860e54007e6a63fe04273f216503a3ececeb079060377a1a2421.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशन और शादी के चर्चे है दोनों से अब सिर्फ एक ही सवाल किया जाता हो की दोनों शादी कब कर रहे है. अब अर्जुन कपूर ने शादी के सवाल पर अपना जवाब दिया है. जी हाँ पहली बार अर्जुन ने मलाईका और अपनी शादी पर बात की है. जो काफी चौंकाने वाली है. वैसे आपको बता दें की अर्जुन ने साफ तौर पर मलाईका के साथ शादी की बात को खारिज भी नहीं किया लेकिन इससे जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं दी.
अर्जुन से जब पूछा गया की क्या वह जून में शादी कर रहे हैं, तो उनका जवाब था 'नहीं, मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. हां मैं 33 साल का हूं और मुझे शादी करने की कोई जल्दी नहीं है.' और जब उनसे यह पूछा गया की वह अपनी शादी को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवाल और अफवाहों की कितना सीरियस ले रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'अटकलें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. लेकिन मैं मानता हूं कि मैं हर समय इनका जवाब नहीं देना चाहता. क्योंकि लोगों को लगातार प्रतिक्रिया देना बहुत थका देने वाला काम है.
वैसे अर्जुन चाहे शादी और रिश्ते की बात को नकार रहे हो लेकिन जहां सवाल मलाइका से जुड़ा हो वहां अर्जुन मलाइका को उनके लिए काफी स्पेशल समझते हैं. जी हाँ जब यह सवाल अर्जुन से पूछा गया की क्या मलाइका उनके लिए स्पेशल है तो अर्जुन ने बहुत सहजता से जवाब दिया की हां वो स्पेशल है. यानी इससे यह तो कन्फर्म हो गया की अर्जुन के दिल में मलाइका के लिए वो स्पेशल फीलिंग्स है... खैर यह तो यह दोनों ही जाने हम तो बस इनकी शादी के शहनाईयां सुनने के लिए बेताब है.