Advertisment

फोर्ब्स लिस्ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार, कमाई के मामले में हॉलीवुड ऐक्टर्स को छोड़ा पीछे

author-image
By Sangya Singh
फोर्ब्स लिस्ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार, कमाई के मामले में हॉलीवुड ऐक्टर्स को छोड़ा पीछे
New Update

द रॉक के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्‍टर बन गए हैं। फोर्ब्‍स लिस्ट 2019 के मुताबिक, पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे ड्वेन ने इस साल जॉर्ज क्लूनी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए पहली पोजीशन पर जगह बना ली है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज है।

हाल ही में जारी फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में ड्वेन हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। जुमांजी और फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी एक्शन मसाला फिल्मों में काम करने के बाद ड्वेन ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जून 2018 से लेकर इस साल जून 2019 के फिगर्स को देखें तो ड्वेन ने पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर (6,39,54,97,200 रुपए) कमाए हैं।

इसमें उनका वेतन और फिल्मों से हुए मुनाफे का हिस्सा शामिल है। इसमें HBO पर आने वाले एपिसोड बैलेर्स से 700,000 डॉलर (5,00,76,600 रुपए) प्रति एपिसोड और अंडर आर्मर के साथ उनके कपड़ों, जूतों और हेडफोन की रॉयल्टी में सात आंकड़े शामिल हैं।

इस लिस्ट में टॉप-10 की सूची में एवेंजर्स एंडगेम के दो एक्टर्स क्रिस हेमस्वर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी शामिल हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, क्रिस हेमस्वर्थ की कमाई 76.4 मिलियन डॉलर और रॉबर्ट की 66 मिलियन डॉलर पाई गई है। इस लिस्ट में ब्रैडली कूपर, क्रिस इवांस और पॉल रूड भी टॉप-10 में हैं। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ब्रैडली कूपर ने अपनी फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' से 40 मिलियन डॉलर की कमाई की है. उन्होंने फिल्म में 57 मिलियन डॉलर लगाए थे।

वहीं, फोर्ब्स की इस हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार चौथे नंबर पर है। उनकी टोटल कमाई 65 मिलियन डॉलर (4,64,99,70,000 रुपए) बताई गई है। अक्षय के बाद एक्टर जैकी चैन भी 58 मिलियन के साथ टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं। अक्षय कुमार ने ब्रैडली कॉपर और विल स्मिथ जैसे सितारों को पछाड़कर टॉप पांच में जगह बनाई है।

अक्षय कुमार लिस्ट में जगह पाने वाले बॉलीवुड के इकलौते सितारे भी हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर मूवी मिशन मंगल धमाकेदार कमाई कर रही है। इस साल अक्षय की पीरियड ड्रामा केसरी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

#akshay kumar #bollywood actor #Dwayne Johnson #Forbes List 2019 #Highest Paid Actor
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe