Foreign Actresses : विदेशी हसीनाओं ने बिखेरे बॉलीवुड में जलवे By Sarita Sharma 20 Mar 2023 | एडिट 20 Mar 2023 12:18 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर हिंदी की सिनेमा मे बहुत सी एक्ट्रेसने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलो पर राज किया है.लेकिन कुछ एसी भी एक्ट्रेस हैं जो विदेशो से आई और बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने में सफल हुई. लेकिन कुछ एसी भी एक्ट्रेस हैं जिनको कुछ ही फिल्में करने के बाद वापस जाना पड़ा. आइए उन हसीनाओं से मिलते हैं. जिनमें से कुछ बहुत हिट रही और कुछ सिर्फ हिंदी फिल्म का हिस्सा मात्र बनकर चली गयी. सन्नी लियोन बॉलीवुड 'बेबी डाल' सन्नी लियोन कनाड़ा की एक एक्ट्रेस हैं,एक्ट्रेस ने टीवी शो टबिग बॉसट के जरिए एंट्री की थी.बाद में सन्नी जल्द ही साल 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से ही सन्नी लियोन काफी फेमस हो गई थी. आगे चलकर सन्नी लियोन ने साल 2014 में एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में एक्टिंग की जिसके बाद एक्ट्रेस ने मुड़कर नही देखा और साल 2017 मे आई फिल्म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' आईटम नंबर करके एक बार फिर से फैंस के बीच पॉपुलर हो गई.और आगे भी बहुत सी फिल्मों से फैंस के दिलों में अपनी जगह बानाए हुई हैं. कैटरीना कैफ कैटरीन कैफ बॉलीवुड़ की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. सालो से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलो पर राज कर रहीं हैं. कैटरीना एक ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैसे अक्षय कुमार, सालमान खान. शाहरुख खान, आमिर खान और भी बहुत से नाम शामिल है जिनके साथ काम कर चुकी हैं. कैटरीना ने हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'बूम' से की लेकिन ये फिल्म दर्शको को ज्यादा पसंद नही आई. कैटरीना की पहली फिल्म हिट न होने के बावजूद वह रुकी नही और आगे एक्ट्रेस ने साल 2005 में आई फिल्म 'मैने प्यार क्यों किया' और साल 2007 में 'नमस्ते लंदन' से अपने सक्सेफुल करियर की शुरुआत की. और लगतार बेहतरीन फिल्मों से बॉलीवुड कि फेमस स्टार बन गई. इसके बाद साल 2022 में एक्टर विक्की कौशन के साथ शादी के बंधन में बंध गई. जैकलीन फर्नांडीज जैकलीन फर्नांडीज एक श्रीलंकाई एक्ट्रेस हैं जैकलीन नें साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीता था. जैकलीन ने साल 2009 में सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' से आपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. साल 2013 में आई फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में प्रभुदेवा के साथ एक आइटम नंबर में भी नज़र आई. इसके बाद सालमान खान की किक डेविड धवन की 'जुड़वा टू' में वरुण धवन के साथ एक्टिंग करती दिखी. जैकलीन बॉलीवुड की बहुत सी फिल्में करनें के बाद फेमस एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं.इसके साथ-साथ जैकलीन हाल ही मे आई फिल्म 'सेलफी' में एक गाने में नज़र आई थी और अब एक्ट्रेस एक और फिल्म में सोनू सूद के साथ नज़र आने वाली हैं जिसका नाम हैं 'फतेह'. नरगिस फाखरी नरगिस फाखरी एक अमेरिकी-पाकिस्तानी मॉडल व एक्ट्रेस हैं. नरगिस फाखरी नेसाल 2011 में इम्तियाज़ अली की फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. साल 2013 में आई फिल्म 'मद्रास केफै' से नरगिस के फिल्मी करियर को रफतार मिली.आगे चलकर एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी. जैसे 'मैं तेरा हीरो', 'हाउसफुल 3'. 'अमावस', 'बेन्जो' और 'अज़हर' बहुत सी फिल्में शामिल हैं. फाखरी ने 2013 में एक्टर उदय चोपड़ा को डेट करना शुरू किया. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में दोनो अलग हो गए. नरगिस ने मई 2018 में इंस्टाग्राम पर फिल्म निर्माता मैट अलोंजो के साथ अपने रिलेशन की अनाउंसमेंट कर दी थी. एली एवराम एली एवराम स्वीडिश ग्रीक एक्ट्रेस है. एली ने साल 2013 में आई फिल्म 'मिकी वायरस' से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 7' की कनटेस्टेंट रही हैं. साल 2015 में आई फिल्म ' किस किस को प्यार कंरु' में एली ने स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की लेडी लव का रोल निभाया था. आगे एली एवराम में बहुत सी फिल्मों में आइटम नंबर किए और फेमस हो गई. एली ने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में काम किया जिसकी वजह से उनके बहुत से फैंस हैं.फिल्मों के अलावा एली ने कई रियलिटी शो में भी लगतार नज़र आती रही हैं जैसे 'बॉग बॉस 8', 'झलक दिखला जा 7' और 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' शामिल हैं. एमी जैक्सन इंगलैण्ड में जन्मी एमी जैक्शन एक मॉडल व एक्टर हैं. एमी ने ब्रिटिश ब्यूटी पेजेंट का टाइटल भी जीता हैं. साल 2010 में एमी ने मिस इंग्लैण्ड में भाग लिया था. एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. एमी ने साल 2012 में आई फिल्म 'एक दिवाना था' में डेब्यू किया था जिसमे एमी के साथ प्रतीक बब्बर भी एक्टिंग करते नज़र आए थे. इसके बाद साल 2015 में एमी जैक्शन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में एक्टिंग की थी. एमी ने इसके साथ और भी फिल्में की जैसमें 'फिरके अली', 'तूतक-तूतक तूतिया' शामिल हैं. गिसेली मोंटेइरो गिसेली मोंटेइरो, एक ब्राजीलियन मॉडल हैं. जो बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस बनीं. गिसेली मोंटेइरो साल 2009 से फिल्म 'लव आज कल' में एक सिख लड़की हरलीन कौर के रोल से अपनी हिंदी फिल्मों में शुरुआत की और साल 2011 की हिंदी रोमांस फिल्म 'ऑलवेज़ कभी कभी' में भी एक्टिंग की. गिसेली मोंटेइरो भी हिंदी फिल्मों में ज्यादा समय तक नही रुकी और सिर्फ दो हिंदी फिल्मों में काम करनें बाद एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों से अपना रुख मोड़ लिया. #Actress Katrina Kaif #jacqueline fernandez #Elli AvrRam #Amy jackson #Asin #bollywood actress sunny leone #Nargis Fakhari #Giselli Monteiro हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article