फिल्मकार, मोटिवेशनल किताबों के लेखक-प्रशिक्षक और मार्केटिंग गुरु सूर्या सिन्हा के साथ foreverPlus का शानदार आगाज

author-image
By Sharad Rai
New Update
फिल्मकार, मोटिवेशनल किताबों के लेखक-प्रशिक्षक और मार्केटिंग गुरु सूर्या सिन्हा के साथ foreverPlus का शानदार आगाज

भारत के जाने माने मार्केटिंग गुर सूर्या सिन्हा की शुरुवात कभी फिल्म एडिटर के रूप में हुई थी. वे फिल्म निर्माता बने.कई फिल्में बनाए...  मोटिवेशनल पुस्तकों के लेखक तथा प्रशिक्षक के रूप में काफी ख्याति अर्जित किए. उनकी नेटवर्क मार्केटिंग पर लिखी गयी कई कई किताबों का अनुवाद 12 भाषाओं में हुआ है. भारत में नेटवर्क मार्केटिंग के महागुरु कहे जाने वाले सूर्या सिन्हा अब खुद का ब्रांड ForeverPlus लेकर मार्केट में उतरने जा रहे हैं. यह एक अंतराष्ट्रीय ब्रांड है जो 20 से भी ज्यादा उत्पादों के साथ भारत के साथ-साथ विश्व के इतिहास में एक नई कहानी लिखेगा.

फॉरएवर प्लस के संस्थापक, मानव प्रेरक व प्रशिक्षक सूर्या सिन्हा ने कहा कि उनका यह नया ब्रांड अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है. उनके ब्रांड के तहत पेश किए जाने वाले हर एक उत्पाद को भारत के आयुष मंत्रालय से सर्टिफाइड किया जा रहा है. इसका प्रमाण उत्पाद खरीदने वालों को भी दिया जाएगा. सिन्हा ने साफ़ कहा कि उनका जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है. ऐसे में अपनी नयी कम्पनी Forever Plus के माध्यम से वे समाज को सर्वोत्तम उत्पाद प्रदान करना चाहते हैं. 

ForeverPlus के एक प्रतिनिधि ने कहा कि सूर्या सिन्हा पिछले कुछ महीनों से अपनी नयी कंपनी और उत्पादों को लेकर गहन परिश्रम कर रहे हैं. हालांकि उनके प्रतिद्वंदी यह अफवाह फैलाने में व्यस्त हैं कि अब सूर्या सिन्हा का समय खत्म हो गया है. जबकि सच्चाई कुछ और ही है. सूर्या सिन्हा के नाम में ही सूर्य है. सूरज का डूबना अंत नहीं बल्कि एक नयी सुबह के सकारात्मक आगाज़ का संकेत होती है.

सूर्या सिन्हा ने कहा कि वे आज भी उतनी ही मेहनत करते हैं, जितनी वे अपने शुरुआती दिनों में किया करते थे. उनकी कामयाबी का राज़ भी यही है कि उनके अंदर काम को लेकर एक जुनून है. जब उनसे पूछा गया कि एक सफल व्यक्तित्व होने के बाद भी वे इतनी शिद्दत से मेहनत क्यों करते हैं तो इसपर उनका कहना है कि - 'कामयाबी के सफ़र में, धूप ही काम आती है. छाँव में अक्सर, लोग सो जाया करते हैं.' 


 

जीवन एक प्रेरणा: 

सूर्या सिन्हा का जीवन किसी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म से कम नहीं है. अभाव वाले परिवार में जन्म लेने के बावजूद सूर्या सिन्हा ने वैश्विक स्तर जो अपना प्रभाव बनाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. सूर्या सिन्हा का मानना है कि अक्सर सफलता के रास्ते पर बढ़ने के दौरान जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. हालांकि इनसे घबराना नहीं चाहिए. जिस तरह से एक सीधी यात्रा के बाद सड़क पर मोड़ आता है, वैसे ही जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. सड़क के मोड़ जिस तरह एक नए रास्ते की ओर ले जाते हैं, उसी तरह उतार-चढ़ाव के साथ जीवन एक सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ता है.

सूर्या सिन्हा एक मानव प्रशिक्षक होने के साथ-साथ एक सक्रिय सामाजसेवी भी हैं. वे कभी भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की उपेक्षा नहीं करते हैं और हमेशा समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं. अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

सूर्य सिन्हा ने राष्ट्रीय आपदाओं के समय बहुत योगदान दिया है और प्रभावित लोगों की मदद की है. चाहे सुनामी हो या कोई भी प्राकृतिक आपदा, सूर्या सिन्हा सिर्फ स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरों को भी समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वे रक्तदान शिविर, बाल जागरूकता शिविर, मुफ्त ध्यान शिविर, शिक्षा शिविर और बुजुर्गों के लिए शिविर आयोजित करने में भी मदद करते हैं.

सूर्या सिन्हा को नेटवर्क मार्केटिंग की कला और विज्ञान में महारत हासिल है. उनके द्वारा व्यक्त्तिव विकास, management व नेटवर्क मार्केटिंग विषय पर लिखित पुस्तकें भारत की 12 राष्ट्रीय भाषाओं में रूपान्तरित होकर प्रकाशित तो हुयी ही हैं साथ साथ बेस्टसेलिंग पुस्तकों में शुमार भी हो चुकी है. यही नही इन किताबों को नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में सबसे प्रामाणिक मार्गदर्शक भी माना जाता है. उन्होंने अपनी किताब में नेटवर्क मार्केटिंग की कला और विज्ञान को संयोजित किया है. इससे लाखों लोगों को न सिर्फ सफल  जीवन जीने बल्कि वित्तीय स्वतंत्रता को हासिल करने में भी मदद मिली है.               

ForeverPlus का मुख्यालय कोलकाता में है और आधिकारिक रूप से कम्पनी की भव्य लॉन्चिंग मुम्बई में 15 मई 2023 को की जाएगी.सूर्या सिन्हा  की अपनी कम्पनी ForeverPlus का गर्म जोशी से स्वागत करने के  लिए लोगों में उत्साह है.

Latest Stories