Advertisment

भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई Biopic Film Main Atal Hoon से Pankaj Tripathi ने नए पोस्टर शेयर कर, रिलीज डेट का किया खुलासा

author-image
By Richa Mishra
Former India Prime Minister Atal Bihari Vajpayee Biopic Mai Atal Hun Movie First Poster
New Update

Main Atal Hoon: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जो तीन बार भारत के प्रधानमंत्री  बने थे - पूरे देश के प्रिय नेता, जिनकी असाधारण जीवन यात्रा थी, फिल्म मैं अटल हूं के साथ बड़े पर्दे पर जीवंत होने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. फिल्म से पंकज त्रिपाठी का पहला लुक जारी होने के बाद से, दर्शक एक्टर के जीवन को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

फिल्म के नए पोस्टर शेयर करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हार्ट ऑफ गोल्ड… मैन ऑफ स्टील… एक बहुमुखी कवि… नए भारत के पीछे के दूरदर्शी. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी #MainATALHoon का गवाह बनिए 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में.” 

एक्टर ने पहले कहा था, ''हमारे महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक सम्मान की बात थी. उनकी बोली, उनकी जीवनशैली और भारत के प्रति उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए हमें कठोर पठन सत्रों से गुजरना पड़ा. मैं आज बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं.''   

यहां पढ़े : Pankaj Tripathi के लिए Atal Bihari Vajpayee का किरदार निभाना रहा काफी मुश्किल


'मैं अटल हूं' के बारे में 

पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत "मैं अटल हूं" विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित है. 

काम के मोर्चे पर 

पंकज त्रिपाठी को  आखिरी बार OMG2 और फुकरे में देखा गया था. वह अगली बार ज़ी5 के कड़क सिंह में दिखाई देंगे.  

#main atal hoon film #atal bihari vajpayee biopic movie #pankaj tripathi movies #Atal Bihari Vajpayee Biopic Film #Indian PM Biopic Movie
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe