/mayapuri/media/post_banners/d8547eaa994d8ca029718e3efe640c088d95422d1fd4d531759ca94be252265b.jpeg)
जी टी करनाल रोड स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम भारत की राजधानी दिल्ली में धर्म और संस्कृति का जीवंत प्रतीक बनता जा रहा है जहाँ हर रोज़ लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है. आज का दिन मंदिर में बहुत खास रहा क्योंकि धाम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ धाम के दर्शन करने पहुंचे और वहां गोवर्धन धाम का अनावरण किया.अनावरण के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खाटू श्याम दिल्ली धाम के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी व् राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल ने धाम के संपूर्ण दर्शन करवाये.महामहिम का स्वागत संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया तथा रामनाथ कोविंद ने कहा की मैं यहाँ आकर भाव विभोर हो गया हूँ और यहाँ का भक्तिमय वातावरण और श्रद्धालुओं का प्रेम इस जगह को और पवित्र बना रहा है उन्होंने धाम से जुड़े सभी साधु संतों का सम्मान भी किया.इस अवसर पर घनश्याम गुप्ता जावेरी ने रामनाथ कोविंद को बताया की यह खाटू श्याम दिल्ली धाम बनेगा दुनिया का आठवाँ अजूबा.
/mayapuri/media/post_attachments/9ef312dfa3f012d3bac9970b81d7de863d0bed0129177e982d3ba5396cad636f.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/376bec832b7ddddbdf3ffa71e3e189757cf5f98e3b3fd13c53b7e9f5f143206e.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/3393fad452f42f92a0c831a31e193cc80b2e4a146d5a3b9954f7e35eb8ba249b.jpeg)
इस अवसर पर गोवर्धन धाम को बनवाने में सहयोग के लिए जय नारायण अग्रवाल, सत्य भूषण जैन, अनिल गुप्ता, नवीन गर्ग व् अनीता घनश्याम गुप्ता जावेरी की रामनाथ कोविंद ने बहुत सराहना की.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)