नहीं रहे राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी... By Sangya Singh 15 Aug 2018 | एडिट 15 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पिछले 2 महीनों से AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के सभी रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। 17 और 18 अगस्त को होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गई है। बीजेपी दफ्तर में भी हलचल बढ़ गई है। पूर्व पीएम वाजपेयी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल का हाल जानने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, फारूक और उमर अब्दुल्ला जैसे विपक्षी नेताओं ने भी एम्स में अटल का हाल चाल लिया । आपको बता दें, वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया। 5 साल का पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #Atal Bihari Vajpayee #television #Telly News #Poet #Politician #Atal Bihari Vajpayee Journey #Atal Bihari Vajpayee passes away हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article