अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, शाहरुख और रजनीकांत सहित इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि By Sangya Singh 16 Aug 2018 | एडिट 16 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार को दिल्ली एम्स अस्पताल में निधन हो गया। ये खबर सुनते ही देशवासियों के दिलों में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा बॉलीवुड भी ये खबर सुनकर आहत हो गया है और ट्वीट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्धांजलि दे रहा है... श्रद्धांजलि देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा- अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि ,अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता मिलनसार व्यक्तित्व । बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके... बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने उनके निधन के बाद ट्विटर पर एक शोक संदेश शेयर करते हुए लिखा कि देश ने एक कवि प्रधानमंत्री खो दिया, आई लव यू बापजी। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटलजी के भाषणों को सुनाने ले जाते थे। सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की। मुझे उनकी कविता को पर्दे पर दिखाने का मौका मिला। उन्हें घर पर बापजी कहकर बुलाया जाता था। उनका जाना एक पिता तुल्य रिश्ते का और एक महान नेता का जाना है। मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया। मैं आपके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बापजी। सुपरस्टार रजनीकांत ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। रजनीकांत ने लिखा- 'मैं महान राजनेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की निधन की बात सुनकर काफी दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर ने लिखा- ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्रि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास का वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसा मेरे सर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे बेटी बनाया था। मुझे इतने प्रिय थे कि मैं उनको दादा कहके बुलाती थी। आज मुझे ऐसा दुख हो रहा है जैसे, मेरे पिता के स्वर्गवास के समय हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। एक्टर संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा ' वास्तव में हमारे देश के लिए यह बड़ा नुकसान है, क्योंकि हम अटल जी को आखिरी सलामी दे रहे हैं, अटल जी हमारे बेहद करीबी थे, उनकी विरासत हमेशा याद की जाएगी, आपकी इस सेवा के लिए बहुत शुक्रिया, मैं दिल से शोक वयक्त करता हूं।' वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और लेखक प्रसून जोशी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'हम हार नहीं मानेंगे हम रार नई ठानेंगे, तेरी रीत अटल रखेंगे, तेरे गीत अटल रखेंगे, हृदय पुरुष श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन।' इसके साथ ही दिव्या दत्ता ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने लिखा 'अटल जी नहीं रहे बड़ा दुख हुआ इस खबर ने मुझे तोड़ दिया है, वह राजनीति की दुनिया के एक नगीने थे जो हमेशा याद किए जाएंगे, हार्दिक शोक व्यक्त करता हूं।' बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने लिखा ' अटल जी की मृत्यु की खबर सुनकर दिल को बहुत धक्का लगा है।' बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी अटल जी की मृत्यु पर शोक जताते हुए लिखा 'आरआईपी अटल जी एक सच्चे नेता के लिए हमेशा सम्मान और प्रार्थनाएं।' एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा, स्वर्ग को एक प्रधानमंत्री मिला गया है जो उनके मामलों को संभालेंगे, आरआईपी अटल जी, देश के महान नेताओं में से एक थे आप।' बोमन ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसे प्यार और लोगों की इतनी रिस्पेक्ट मिले ये दुर्लभ ही होता है। अटल जी सबसे दुर्लभ ही थे। अलविदा'। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने दुखी मन से ट्वीट करके लिखा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी विचार और योगदान वास्तव में उल्लेखनीय थे। देश हमेशा उन्हे याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के लिए मेरे विचार और संवेदना।' विवेक ओबेरॉय ने लिखा, 'एक सच्चे लीजेंड, देशभक्त, शानदार कवि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे शख्स थे जिनकी रिस्पेक्ट न सिर्फ उनके पार्टी के लोग बल्कि अपोजिट टीम के लोग भी करते थे, वो आज हमें छोड़ कर चले गए।' राणा दग्गुबती ने भी ट्वीट कर अटलजी को श्रद्धांजलि दी है। राणा ने लिखा- आज हमने एक महान दूरदर्शी, कवि और वक्ता को खो दिया । एक अन्य ट्वीट में सुभाष घई लिखते हैं- ''क्या शख्स थे। एक विचारक। एक कवि। एक राजनेता। एक देशभक्त। राष्ट्र निर्माण के उनके नज़रिए को दूसरे नेता फॉलो करते हैं। परदेस की रिलीज़ के समय कहे गये उनके शब्द सभी को याद हैं। वो अटल नहीं हैं। वो अमर हैं।'' #Rajpal Yadav #Priyanka Chopra #Amitabh Bachchan #Shahrukh Khan #Esha Gupta #sanjay dutt #Boman Irani #Prasoon Joshi #Divya Dutta #adnan Sami हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article