Advertisment

Fraudster Saurabh Pandey Arrested: NRI महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाला Saurabh Pandey हुआ गिरफ्तार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Fraudster Saurabh Pandey Arrested

Saurabh Pandey Arrested: अंबोली (बॉम्बे) पुलिस ने 22 नवंबर 2022 को एक एंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर सौरभ पांडे (Saurabh Pandey) को अमेरिका की एक NRI महिला से 1.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार (Fraudster Saurabh Pandey Arrested) किया. बता दें ब्रेनस्टॉर्म एंटरटेनमेंट एलएलपी (Brainstorm Entertainment LLP) के सौरभ पांडे ने एक डेटिंग साइट पर महिला से दोस्ती की और उसे रिटर्न गिफ्ट का वादा करते हुए एक कंपनी में पैसा लगाने के लिए राजी किया. लेकिन NRI महिला को न तो उसका लाभ मिला और न उनके पैसे वापस मिले. 

आपको बता दें सौरभ पांडे ने उस महिला को धमकी भी दी कि अगर वह उससे अपने पैसे वापस लेगी तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा. यही नहीं  सौरभ पांडे ने कथित तौर पर एक होटल में NRI महिला के साथ छेड़छाड़ भी की. वहीं NRI महिला की शिकायत पर  अंबोली पुलिस ने 22 नवंबर 2022 को सौरभ पांडे और उनकी सह-निदेशक वंदना कृष्णा के खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसके बाद सौरभ पांडे को 22 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. FIR जांच से पता चला है कि सौरभ पांडे ने कुछ राजनेताओं सहित कई अन्य लोगों से 5-6 करोड़ रुपये की भी ठगी की थी. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NRI महिला जॉर्जिया (यूएसए) में एक डेटा मैनेजमेंट फर्म की मालकिन है और बॉम्बे के जोगेश्वरी वेस्ट में उसका एक फ्लैट है. उसके साथ दोस्ती करने के बाद, सौरभ पांडे ने उसे अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए कहा, जो कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक फर्म की स्थापना कर रही थी. उसने उस पर भरोसा किया और उससे एक मसौदा समझौता प्राप्त करने के बाद  1.33 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं NRI महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में उसने ये कहा था कि जब भी वह सौरभ से समझौते पर साइन करने के लिए कहती थी तो वह गुस्सा हो जाता और इस मामले को टाल देता था. NRI महिला की बहन ने कहा कि शिकायतकर्ता अपने पति की एक दुर्घटना में मृत्यु के बाद कुछ साल पहले भारत आ गई थी. यहीं पर उसकी मुलाकात सौरभ पांडे से एक डेटिंग ऐप हैप्पन पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक, सौरभ पांडे के खिलाफ चंडीगढ़ (Chandigarh) में पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज है.  

Advertisment
Latest Stories