Advertisment

मुम्बई में मुफ्त महाआरोग्य शिविर, मुख्य अतिथि पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली रहे मौजूद

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुम्बई में मुफ्त महाआरोग्य शिविर, मुख्य अतिथि पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली रहे मौजूद

ओएनजीसी के सहयोग से आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा 23 फरवरी को महाआरोग्य शिविर मुंबई के सांताक्रुज गुरुद्वारा के परिसर में सफल रूप से आयोजित किया गया. इस मुफ्त महा आरोग्य शिविर में 11 हजार से ज्यादा पेशेंट्स आए. इसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली जी मौजूद थे, साथ ही ओएनजीसी के डायरेक्टर पंकज कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे. राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, पंकज कुमार और Shri Vijay Raj ED and HRO Mumbai डॉ धर्मेंद्र कुमार ने इस महा आरोग्य शिविर का उद्घाटन किया. इस शिविर में टीडी एच आर ओ विजय राज, फ़िल्म ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी और आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की पूरी मुस्तैद टीम उपस्थित रही. यहां लगभग 200 डॉक्टर्स ने 11 हजार से अधिक मरीजों की जांच की. 52 ट्राई साइकिल देकर और 4900 से अधिक लोगों को चश्मे वितरित करके, लगभग 12 लाख रुपए की दवाइयां बांट कर इस कैम्प को सफल बनाया गया. मछुआरे समुदाय के लोगों को खुशहाल और स्वस्थ रखने के लिए यह मुफ्त शिविर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से एक बड़ी और कामयाब पहल रही.

बता दें कि आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर लगातार 25 वर्षो से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हुए 29 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 3 करोड़ 55 लाख से अधिक मरीजों को देखकर, 96 हजार से ज्यादा लोगों की मुफ्त में सर्जरी करवाकर हिंदुस्तान को स्वस्थ करने में अपना अहम रोल अदा किया है. इस कड़ी में अभी तक 10 बार से ज्यादा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. भारत देश के वासियों को कैसे स्वस्थ रखा जा सके, यह संस्था हमेशा इस दिशा में काम करती है. इसी सिलसिले में मुम्बई के कोस्टल एरिया में रहने वाले बहुत सारे मछुआरों की सेहत को लेकर चिंता करते हुए ओएनजीसी ने आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के साथ मिलकर यह सफल पहल की. इस कैम्प में सैकड़ों बड़े और अच्छे डॉक्टर्स की टीम द्वारा 11 हजार से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. लोगों की डायग्नोसिस करके अच्छी मेडिसिन दी गई. लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हेल्थ चेकअप, आई चेकअप, फ्री चश्मे का वितरण, सभी तरह की दवाएं मुफ्त, चलने में असमर्थ दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल व्हीलचेयर की सुविधा दी गई. जिनके पैर नहीं हैं उनके लिए आर्टिफिशियल पैरों की व्यवस्था की गई. मोतियाबिंद के अलावा जिन मरीजों को सर्जरी की जरूरत है, उनका ऑपरेशन करवाने में भी संस्था मदद करेगी. मुम्बई की झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का ओएनजीसी का यह बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है.

आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि ओएनजीसी के सहयोग से आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर भारत को स्वस्थ रखने में हमेशा पहल करता रहेगा. मैं मुख्य अतिथि भारत के पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली जी का आभारी हूँ कि उन्होंने अपने हाथों से फीता काटकर इस मुफ्त महा आरोग्य शिविर का उद्घाटन किया. ओएनजीसी का भी बेहद शुक्रिया कि उन्होंने इस मेडिकल कैम्प के आयोजन में पूरा सपोर्ट किया. मुख्य अतिथि भारत के पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने ओएनजीसी और आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के इस कारनामे के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए इस प्रकार की पहल बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisment
Latest Stories