जेम्स बॉन्ड मूवी में इतिहास में पहली बार कोई कार 7 बार उछली थी, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम By Pooja Chowdhary 02 Apr 2020 | एडिट 02 Apr 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर साल 2006 में जेम्स बॉन्ड मूवी कैसीनो रॉयल का ये सीन दर्ज है गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, रोंगटे खड़े कर देगी वीडियो कौन है भला जिसने जेम्स बॉन्ड मूवी ना देखी हो या फिर इन फिल्मों का शौकीन ना हो। अगर आप एक्शन, थ्रिलर व सस्पेंस के दीवाने हैं तो फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्मों से बेहतर और क्या होगा। लोगों में इन फिल्मों की दीवानगी का आलम ये है कि इस सीरीज़ की अब तक 25 फिल्में आ चुकी हैं और 26वीं रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले की सभी 25 की 25 फिल्में सुपरहिट रही हैं। लेकिन आज हम जेम्स बॉन्ड मूवी कैसीनो रॉयल की बात करने जा रहे हैं। जिसके एक सीन के नाम रिकॉर्ड दर्ज है। जिसके एक सीन ने लोगों को बनाया है दीवाना। जिसका एक सीन अटका देता है सभी दर्शकों की सांसे। इसीलिए इस फिल्म का नाम इस एक सीन के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। आइए पहले आपको बताते हैं कौन सा है वो सीन। जेम्स बॉन्ड मूवी कैसीनो रॉयल का है वो सीन तो देखी आपने वीडियो…निकल गई ना जान...आ गई ना दांतों तले उंगली। मूवी में फिल्माए गए इस सीन ने सभी का सांसे अटका दी थी। एक कार एक्सीडेंट का ये सीन जिसमें कार हवा में उछलते हुए सात बार पलटती है और चकनाचूर हो जाती है। फिल्म का यही स्टंट गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। क्योंकि इससे पहले ऐसा ना कभी देखा था और ना सुना। एस्टन मार्टिन कार का हुआ इस्तेमाल इस सीन में एस्टन मार्टिन कार का इस्तेमाल किया गया था। जो इस फिल्म में सात बार पलटते और लुढकते हुए नज़र आई थी। फिल्म के हीरो थे डेनियल क्रेग। लेकिन इस सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था। और ये ख़तरनाक और जानलेवा स्टंट करने वाले थे एडम किरले। नाइट्रोजन गैस की मदद से इस कार को हवा में उछाला गया उसके बाद जो हुआ वो ये वीडियो सब कुछ कह रही है। एक बार फिर नज़र डालिए इस वीडियो पर कि कैसे फिल्माया गया इतमा ख़तरनाक सीन। इस सीन की रिहर्सल कई बार की गई थी। तकनीकी विषय का तो ध्यान रखा ही गया साथ ही जिस वक्त ये दृश्य फिल्माया जाना था उस वक्त हवा के दबाव, कार के सही एंगल इन सभी बातों का पूरा निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद ही ये सीन फिल्माया गया। अब तक पांच जेम्स बॉन्ड मूवी में काम कर चुके हैं डेनियल ये सीन साल 2006 में आई कैसीनो रॉयल मूवी का है लेकिन इससे पहले भी इसी नाम से 1967 में फिल्म बन चुकी है। जेम्स बॉन्ड मूवी की फ्रेचाइज़ी 57 साल से चल रही है और अब तक 25 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। इस 25 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर 12 अलग अलग चेहरे नज़र आ चुके हैं जिनमें से डेनियल क्रेग 5 फिल्मों में काम कर चुके हैं। क्वांटम ऑफ सॉलेस, कैसीनो रॉयल, स्काईफॉल, स्पैक्ट्रे और अब उनकी पांचवी फिल्म नो टाइम टू डाई है जो रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानें कब कौन सी जेम्स बॉन्ड मूवी हुई है रिलीज़ 1962 Dr. No 1963 From Russia With Love 1964 Goldfinger 1965 Thunderball 1967 You Only Live Twice 1969 On Her Majesty Secret Service 1971 Diamonds Are Foreever 1973 Live and Let Die 1974 The Man With The Golden Gun 1977 The Spy Who Loved Me 1979 Moonraker 1981 For Your Eyes Only 1983 Octopussy 1983 Never Say Never Again 1985 A View to a Kill 1987 The Living Daylights 1989 Licence to Kill 1995 Golden Eye 1997 Tommorrow Never Dies 1999 The World Is Not Enough 2002 Die Another Day 2006 Casino Royale 2008 Quantum of Solace 2012 Skyfall 2015 Spectre 2020 No Time To Die और पढ़ेंः साइबर चोरों ने चुरायी जेम्स बांड की कहानी #Movies #Hollywood News #mayapuri #Hollywood Movies #JAMES BOND #Mayapuri Magazine #Aston Martin #Aston Martin in Casino Royale #Casino Royal Car Accident Scene #Casino Royale #Daniel Craige #Guinness Book Of World Record #Hollywood Action #Hollywood Updates #James Bond Casino Royale #James Bond Movies #James Bond Series List #James Bond Set World Records हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article