iifa के ग्रीन कार्पेट से स्टेज तक दिखा Bollywood का जलवा ही जलवा

कुछ समय पहले सलमान खान ने कान्स फ़िल्म फेस्टिवल को लेकर एक सटीक टिप्पड़ी किया था- " वो हमारा फेस्टिवल थोड़े ही है। हम वहां रीजनल होते हैं। हमारा फिल्म फेस्टिवल तो iifa है।" और सचमुच चंद दिनों बाद ही हुए iifa अवार्ड्स में शामिल होकर सलमान ने इस समारोह में रंग जमा दिया। अबुधाबी के यश आइजलैंड में आयोजित IIFA (International indian films academy) award 2023 का समारोह इतना जीवंत रहा है कि समारोह स्थल पर ग्रीन कार्पेट से लेकर स्टेज तक छाया रहा बॉलीवुड का जलवा ही जलवा!


आइए, कुछ झलकियां देखते हैं iifa समारोह की। प्रोग्राम के होस्ट अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने सबका ध्यान खींचा तो टाइम लेप्स के बाद किए गए iifa अवार्ड समारोह 2023 में 2022 की फिल्मों ('ब्रह्मास्त्र' से 'भूल भुलैया 2' तक) की चर्चा जोरदार रही । इन फिल्मों को अवार्ड भी खूब मिले।'ब्रहमास्त्र' को 6 तो 'गंगू बाई काठियावाडी' को 5 ट्रॉफियां मिली। सबसे ज्यादा स्टेज पर 'ब्रह्मास्त्र' और 'गंगूबाई काठियावाडी'का ही नाम सुनाई देता रहा। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम2' को बेस्ट फिल्म घोषित किया गया। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड आर.माधवन को गया 'रॉकेटरी द नम्बी इफेक्ट' के लिए।


बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी हृतिक रोशन को फिल्म 'विक्रम वेधा' में वेधा की भूमिका के लिए दिया गया। हृतिक को iifa अवार्ड में संब मिलाकर यह 7 वीं ट्रॉफी मिली है और वह 5 ट्रॉफी पाने वाले शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिए हैं। इसीतरह आलिया भट्ट को इस समारोह में 5 वीं बार ('गंगूबाई... ' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस)का सम्मान मिला है और वह 4 बार की iifa पुरस्कृत होने वाली रानी मुखर्जी से आगे बढ़ गयी हैं। इसी तरह प्ले बैक सिंगर (मेल) के लिए अरिजीत सिंह ने 'ब्रह्मास्त्र' के 'केसरिया' गाने के लिए बेस्ट सिंगर की ट्रॉफी लेकर सोनू निगम को iifa ट्रॉफी में पीछे छोड़ दिया है।'ब्रह्मात्र' के ही गीत 'रसिया' के लिए श्रेया घोसाल ने ट्राफी लेकर स्टेज पर जलवा विखेर दिया। 'ब्रह्मास्त्र' के लिए ही बेस्ट संगीतकार का सम्मान प्रीतम को दिया गया। iffa सम्मान पाने वालों की लिस्टमें खुशाली कुमार (बेस्ट डेब्यू सिंगर) का नाम भी रहा और मनीष मल्होत्रा (ड्रेस डिजाइनर) का भी।


थोड़ी सी चर्चा iifa की भी कर लें। विदेश में होने वाले ऑस्कर, वीनस या कान्स फेस्टिवलों में हमारी फिल्मे विश्व स्तर पर रिलीज न होने की वजह से क्षेत्रीय दर्जा पाती हैं। हमारा भी एक विश्व स्तरीय अवार्ड शो किसी बिदेश के शहर में हो, इस सोच के साथ साल 2001 में पहला इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवार्ड लन्दन में मिलिनीयम डोम में आयोजित किया गया था। साल 2016 से इसमे साउथ की फिल्मों को आइफा उत्सवम के अंतर्गत शामिल किया गया। साउथ और बॉलीवुड स्टार कमल हासन को लाइफ टाइम सम्मान से नवाजा गया है। यह NEXA IIFA AWARD 2023 का 23वां संस्करण है जो अबुधाबी में दूसरी बार आयोजित हुआ है।


कुल मिलाकर इसबार के iifa सम्मान समारोह में बॉलीवुड की फिल्मों ने ग्रीन कार्पेट से सम्मान स्टेज तक जलवा ही जलवा विखेरा है जिसे अबुधाबी याद रखेगा।

