/mayapuri/media/post_banners/b72e15aab6233dc04f06131561e84fa643beed1786018a74e64f41ef0b1a1723.jpg)
आज के समय में इंटरनेट, दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी उपलब्धि है. यह सारी दुनिया को एक साथ जोड़े रखता है. इंटरनेट के द्वारा हम कहीं से भी किसी को वीडियो कॉल कर सकते हैं, ईमेल भेज सकते हैं, किसी विषय की जाँच पड़ताल कर सकते है और ऑनलाइन काम कर सकते हैं.
इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग में कई तरह के अनुसंधान के कार्यों के लिए की गई थी. पहले इसका नाम ARPANET (ADVANCED RESEARCH PROJECT AGENCY NET) दिया गया था. शुरुआती नेटवर्क, पूरी अमेरिका की चार मुख्य यूनिवर्सिटी के चार होस्ट कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ जोड़कर बनाया गया था. 1971 में कंप्यूटर का विकास और प्रसार होने लगा. ARPANET का मुख्य उद्देश्य यह था कि दूर दराज के कम्प्यूटरों को एक दूसरे से जोड़ा जाए और एक नेटवर्क बनाया जाय. 1972 तक ARPANET से बत्तीस होस्ट कंप्यूटरों को जोड़ा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/ff11e5f3851bc821dfa7b59961e3c45de96c394175857c32e21b1bbae14d3280.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2a1ae57545ce60e129ceb37bc92e81f3af55cfc03028c2b7463986c6ff95905d.jpeg)
1 जनवरी 1983 को इंटरनेट का अधिकारिक जन्म माना जाता है क्योंकि इस दिन TCO/IP प्रोटोकॉल का एक मानक वर्शन शुरू कर दिया गया जो नेटवर्क के साथ, सारे कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने की अनुमति देता था. 1987 और 1989 के बीच लगभग एक लाख कंप्यू्टर्स को इंटरनेट से जोड़ा गया. धीरे धीरे नब्बे के दशक में इंटरनेट को विकसित किया जाने लगा जिसके तहत 1993 तक दो मिलीयन से ज्यादा कंप्यू्टर्स नेट से जुड़ गया. लोग यह देखकर हैरान हो गए कि इंटरनेट किस तरह संचार और सूचना तथा और भी ढेर सारी सुविधाओं का सबसे सस्ता और तेज गति का माध्यम बन गया है. अब तो सोशल नेटवर्किग साइट को खोलने के लिये हमें सिर्फ इंटरनेट से जुड़ने की जरुरत होती है. साथ ही कोई भी मेल या अकांउट के द्वारा चंद सेकेंड्स में ही संदेश भेजा जा सकता है. इंटरनेट के जरिये बैंक, रेलवे, व्यापारिक उद्योग, दुकान, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, एनजीओ, विश्वविद्यालय, कार्यालय (सरकारी तथ गैर-सरकारी) में हर डाटा को कंप्यूरीकृत करके बड़े स्तर पर कागजी कार्यों से छुटकारा पाना शुरू हो गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/eb32c014e5e5b97d85f590e696c30685a911fa5b8338e542e6603185abfa839b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4d63d740026ab826b8447cadd0320a7c3913e427e7e252902b8d08c785501bab.jpg)
इंटरनेट के जरिए कम समय में बहुत सारी जानकारियां और ज्ञान हासिल किया जा सकता है और नई चीजें भी सीख सकते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते हैं, एक क्लिक से टिकट की बुकिंग कर सकते है साथ ही एक सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाईल फोन में भी रख सकते है. बिजनेस, शिक्षा, रोजगार, नौसेना, संचार, मनोरंजन, समाचार और राजनीति में भी इंटरनेट एक अहम भूमिका निभाता है.
लेकिन ध्यान रहे, प्रत्येक आविष्कार, फायदे के साथ साथ नुकसान भी लाता है. इंटरनेट के कुछ नुकसान इस प्रकार है.
/mayapuri/media/post_attachments/70c4647a53a8748028d00b42e6fb81879aeef4f417628365594012d2b85834f8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5c05af1f5ad9f6bfea50926fa49d805848a12672f249c0ac6a7e6388ec5b3770.png)
आज छोटे, बड़े सभी लोग दिनरात, घंटों तक इंटरनेट की दुनिया में डूबे रहकर अपना बहुमूल्य समय और स्वास्थ्य नष्ट करते हैं. खासकर छात्रों का समय और फोकस दोनों इंटरनेट के कारण बर्बाद होता है. ऑनलाइन गेम खेलने की आदत के कारण समय के साथ साथ पैसों का भी नुकसान होता है. बच्चे और बड़े दोनों समान रूप से सोशल मीडिया में डूब जाते है तथा पोस्ट्स, लाइक्स, कमेंट्स के चक्कर में मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ लेते हैं और कई बार वे गंदे मनोरंजन में फंस कर अपना मान सम्मान खो देते हैं. नेट के जरिए लोग अपराध की मानसिकता के भी शिकार हो जाते हैं और डिप्रेशन में भी डूब जाते हैं.
इसलिए हम सबको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ अच्छे कर्मों तथा समाज की भलाई के लिए करना होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/25c287d2c8290c88b9a282c4e4be9d13e6465097c981888064c32392215be4a1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49879605769709931fed717240729a112327560c31ec5d17a3b42ecebd4d6753.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)