/mayapuri/media/post_banners/aabd3d1024eb1c41e46aee31d493b4da28ce7d94f8ce1e067794b10c983b8adc.png)
Ve Fukrey Song Out: कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे फ्रेंचाइज (Fukrey 3) अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच आज फिल्म फुकरे 3 का पहला गाना वे फुकरे (Ve Fukrey) रिलीज हो गया है. इस सॉन्गमें वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह सहित मुख्य स्टार कलाकार पंकज त्रिपाठी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वे फुकरे में पंकज त्रिपाठी का दिखा जबरदस्त डांस
/mayapuri/media/post_attachments/aec61d34bd7bc32814925d7b268ec4aa2c6a8af3488cf679dc20faf56304aba4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a78ffe1a3deaa3551d90ad01d17dcccb7e4bb27f9e792df2891f06e9d40086b9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/766c12912a7b5b26103434b64eb1366aed750943886aa0dc548c7e7493727875.jpg)
आपको बता दें कि वे फुकरे का यह सॉन्ग एक डांस नंबर है और इसमें उन सभी को एक स्पेशल सेट पर बीच में एक विशाल विमान के साथ ग्लैमरस महिलाओं के साथ थिरकते हुए दिखाया गया है और साथ ही पंकज को अपने डांसिंग स्किल का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है. सॉन्ग वे फुकरे को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है. तनिष्क बागची ने इस गाने को कंपोज किया है जिसे बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है.
भोली पंजाबन लड़ेगी चुनाव
/mayapuri/media/post_attachments/af1d201d7ac1ee0204b4a05f7954ffa9cb7340c76896fa62b82dbdebdeef8850.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a46eac0850d86ec9c3817ec02e9b0881854cee05270bca285c2deda35118393e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4e1dae66b017ef0767b007851097c4c397b1ee758d8f9f152ab2f78c046f0700.jpg)
वहीं हाल ही में फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं. फुकरे 3 के ट्रेलर ने हन्नी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) सहित फुकरे गैंग को वापस ला दिया क्योंकि इस बार वे भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) को जीतने से रोकने की कोशिश करते हैं.
28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म फुकरे 3
/mayapuri/media/post_attachments/14282500a1f1d37e733ced16a645c90c52bcb58bc349af2c72b89cf44440337a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e4e7b7fb66ca5f27c4d656e56245c4bcff12b5453584b66d3ba298e71c858975.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/38014ecafcc61ae9a5c60b4049399bac6d6cb0a00f55fa1378a8595c6952ed61.jpg)
फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. 2013 और 2017 में दो सफल फिल्मों के बाद यह फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. यह 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से टकराएगी.
?si=8_bzCuQKcay8woh0
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)