Advertisment

'फुकरे रिटर्न्स' का पोस्टर रिलीज वापस, आ गए जुगाड़ू बॉयज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'फुकरे रिटर्न्स' का पोस्टर रिलीज वापस, आ गए जुगाड़ू बॉयज

साल 2013 की सुपरहिट फिल्म 'फुकरे'  के सीक्वल का दर्शकों को  बेसर्बी से इंतजार था लेकिन अब लगता है फिल्ममेकर्स ने दर्शकों के इस इंतजार को कम करते हुए फिल्म के पोस्टर्स रिलीज कर दिए है। रिलीज हुए 'फुकरे रिटर्न्स' के इस पोस्टर में फिल्म के चारो किरदार नजर आ रहे लेकिन उनकी शक्ल छिपा दिया गया है। साथ ही पोस्टर में एक टैगलाइन दी गई की ' दुनिया उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पर कायम वही एक अन्य पोस्टर में चारों जुगाड़ू बॉयज नजर आ रहे है साथ ही नजर आ रही है भोली पंजाबन। प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा जुगाड़ करके वापस आ ही गए वही प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा द रिटर्न ऑफ भोली मतलब फंस गए।

Advertisment

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ‘फुकरे’ के वही सारे पुराने चेहरे, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, प्रिया आनंद, अली फज़ल, ऋचा चड्ढा ही को नज़र आएंगे। मृगदीप सिंह लाम्बा के निर्देशन बन रही यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories