/mayapuri/media/post_banners/78a257012836661f54129e017a04874ca41bb97890809c63c038afba5e87416c.png)
Mahadev Betting App: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) मामले में बॉलीवुड जगत के कई फिल्मी सितारों का नाम सामने आया है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और हिना खान के साथ-साथ श्रृद्धा कपूर को भी नोटिस जारी किया है. इन सबके बीच अब पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने महादेव सट्टेबाजी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
पुलकित सम्राट ने महादेव सट्टेबाजी मामले पर दी प्रतिक्रिया (Pulkit Samrat reacts on ongoing Mahadev betting case)
दरअसल, पुलकित सम्राट ने चल रहे महादेव सट्टेबाजी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर किया. इसके साथ ही अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फुकरे 3 स्टार पुलकित सम्राट ने इस बारे में खुलकर बात की. पुलकित सम्राट ने कहा, "मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है. मैं मुंबई वापस जाकर जरूर पता लगाऊंगा. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े मामले से कोई कैसे अंजान रह सकता है".
महादेव ऐप के जरिए देशभर में चल रही है सट्टेबाजी
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि महादेव बुक के जरिए सट्टेबाजी देशभर में चल रही है. वहीं ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध कमाई करने के बाद सौरभ चंद्राकर ने मशहूर हस्तियों को करोड़ों रुपये देकर ऐप का प्रमोशन कराया. इसके साथ-साथ पिछले फरवरी में ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं. इसके बदले में उन्हें अवैध तरीकों से करोड़ों रुपये दिये गये. नकद और चेक से किए गए भुगतान के सबूत ईडी के पास हैं. ऐसे में तथ्यों की जांच के लिए ईडी ने कई बॉलीवुड सितारों को समन भेजा है.
क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला?
?si=6mfFbfF9701Vh9r_
महादेव ऐप पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न ऑनलाइन गेम्स पर अवैध सट्टेबाजी को सक्षम बनाता है. कथित तौर पर यह ऐप दुबई स्थित सौरभ और रवि उप्पल द्वारा चलाया जाता है. कंपनी दुबई से संचालित होती है जहां सट्टेबाजी वैध है, हालांकि, भारत में यह अवैध है.