90s के वो ''Funny Photoshoots '' जिसको देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...
90s का दौर भी क्या लाजवाब था, जहाँ हमारे लेजेंड सितारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन किया और हमे कई यादगार फिल्में दी।90s का दशक अपने फोटोशूट्स के लिए भी मशहूर रहा। किसी ने वक्त से आगे निकलते हुए बेहद बोल्ड किसिंग फोटोशूट्स कराए तो किसी ने फनी फोटोसूटर्स करा फैंस को खूब हंसाया। उस दौर के Funny Photoshoots को देख आज आपकी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
Akshay Kumar , Govinda and Juhi Chawla

अब इस पिक को देख एक बार तो आप जरूर पूछना चाहेंगे कि अक्षय (Akshay)ने ये क्या पहन रखा है?और जो हेयरस्टाइल है वो तो क्या कहने !और वही दूसरी तस्वीर में गोविंदा और जूही (Govinda and Juhi) का ये फोटोशूट देखिए। इनको देखकर तो ऐसा लगता है दोनों ने ड्रेस नहीं कलरफूल G शरीर पर लपेट ली हो।
Shakti Kapoor and Rekha

इस पिक में शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) और रेखा (Rekha)बेहद अजीब तरीके से पोज देते नजर आ रहे हैं। रेखा तो मेट गाला में हिस्सा लेने गई थीं...तस्वीर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। और ऐसा होता तो लेडी गागा भी देखकर शर्मा जाती
Jackie Shroff and Shakti Kapoor

अब जरा जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) से पूछिए वो करना क्या चाहते हैं?ये किस तरह का फोटोशूट कर रहे है। दूसरी तस्वीर में तो भाई साहब शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) के पोज का जवाब नहीं है। उससे भी ज्यादा खास है उनकी ड्रेस...क्यों आपने इससे पहले देखा था शक्ति का ऐसा अवतार?
Shahrukh Khan and John Abraham

आपने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) का बेबी बंप देखा हैं नहीं न तो यहां देखिए।अपने क्यूट डिम्पल्स और बेबी बंप के साथ Filmfare के लिए Photoshoot करते हुए। दूसरी तस्वीर में जॉन (John)को देखकर आप भी पूछेंगे कि आखिर क्यों जॉन ऐसा क्यों किया ! हमे भी पता है की आप वेजिटेरिअन है।
Mithoon Chakraborty and Rekha

इस पिक में मिथुन चक्रबोर्ती (Mithoon Chakraborty) को देखिये क्यों छूट गयी न आपकी भी हंसी ,वही रेखा की ये ड्रेस तो भयंकर है। अब आज मिथुन और रेखा अपनी इन तस्वीरों को देखकर खुद ही शरमा जाएंगे।
Kimi katkar and Aaditya Puncholi

किमि काटकर (Kimi Katkar) को ही देख लीजिए।ऐसा लगता है वो एक फ्रूट बनकर Photoshoot कर रही है। वहीं एक फोटोशूट के लिए आदित्य पंचोली ने यह न्यूड और बोल्ड फोटो खिंचवाई थी।