Advertisment

लॉकडाऊन के दौरान सोशल मीडिया के ज़रिए पाक कलाकारों के साथ काम करने पर भड़का FWICE, दी भारतीय सिंगरों को चेतावनी

author-image
By Pooja Chowdhary
लॉकडाऊन के दौरान सोशल मीडिया के ज़रिए पाक कलाकारों के साथ काम करने पर भड़का FWICE, दी भारतीय सिंगरों को चेतावनी
New Update

FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर भारतीय सिंगरों को दी चेतावनी! जानिए ताज़ा नोटिस में क्या कहा?

FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज़(Federation of Western India Cine Employees) ने भारतीय गायकों को नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना इंडियन सिंगर्स को भारी पड़ा है। FWICE ने उन्हे चेताते हुए नोटिस तक जारी कर दिया है। जिसमें उन्हे सख्त लहज़े में समझाने की कोशिश की गई है।

क्या कहा है FWICE ने?

चलिए पहले आपको बताते हैं कि FWICE ने आखिर कहा क्या है। एफडब्ल्यूआईसीई के इस नोटिस के मुताबिक पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अगर कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी तरह से जुड़कर काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बॉर्डर पर अब भी सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान

FWICE ने आगे कहा कि जब पूरी दुनिया इस वक्त कोरोनावायरस के खिलाफ मिलकर जंग लड़ रही है तो ऐसे में भी पाकिस्तान बॉर्डर पर हमारे सैनिकों को मार रहा है और लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है।

आइए जानते हैं कि ये मामला आखिर उठा क्यों है

दरअसल, लॉकडाऊन के चलते इस वक्त लोग घरों में ही कैद हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी शूटिंग और बाकी सभी प्रोजेक्ट्स थम गए हैं। ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्मी एक्टर, सिंगर बाकी सेलेब्स सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कुछ सिंगर्स सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक प्लेटफॉर्म पर आए इसमें पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान भी जुड़े। इसी से FWICE  नाराज़ है। और उन्होने भारतीय सिंगरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दे डाली है।

2016 से भारत में बैन हैं पाकिस्तानी कलाकार

लॉकडाऊन के दौरान सोशल मीडिया के ज़रिए पाक कलाकारों के साथ काम करने पर भड़का FWICE, दी भारतीय सिंगरों को चेतावनी

Source - Rediff

आपको बता दें कि 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी कलाकार पूरी तरह से बैन हैं। भारत में उनके काम करने की मनाही है। उरी हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था और इसीलिए फिल्म फेडरेशन ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया। इससे पहले कई पाकिस्तान कलाकार भारत में आकर काम करते थे। जिनमें राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम का नाम प्रमुख था। लेकिन अब FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरीके से जुड़ने से मना कर दिया है। और ये चेतावनी ना मानने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

और पढ़ेंः प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने अक्षय कुमार को बताया अपना इंस्पिरेशन, ट्विटर पर उनकी बातचीत जीत लेगी आपका दिल

#bollywood #Federation of western india Cine Employees #FWICE) #Rahat Fateh Ali Khan #mayapuri #Pakistan #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Coronavirus pandemic #cross-border firing #films body #FWICE Ban Pakistani artists in India #FWICE Latest Notice on Pakistani Artists #FWICE warns indian singers #Pak Artists Ban #Pak Singer Ban #pakistan coronavirus #pakistani singers #pakistani singers banned in india #एफडब्ल्यूआईसीई #एफडब्ल्यूआईसीई का भारतीय सिंगरों को नोटिस #राहत फतेह अली खान
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe