/mayapuri/media/post_banners/3ca4fc3d66305bc140a9b091522c767184dd796d9f39ab41f4d62ab1d88d0ead.png)
सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2 (OMG 2) 11 अगस्त को यानि कल रिलीज होने वाली है. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर कहा जा रहा है की फिल्म को एक ही दिन रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. वहीं अब इस पर एक नई खबर सामने आई हैं. हुआ यू की अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ओएमजी 2 के स्क्रीनिंग में Gadar 2 का प्रमोशन किया हैं. इससे साफ पता चलता है अक्षय कुमार भी गदर2 से प्रभावित हुए हैं. वहीं अक्षय की फिल्म को सेंसर बोर्ड से 27 कट के बाद फिल्म को मंजूरी मिली.
ओएमजी 2 में नजर आएंगे ये सितारें
अमित रासी द्वारा निर्देशित, ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) में अक्षय कुमार को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है, जबकि पंकज त्रिपाठी को शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में देखा जाएगा. ओएमजी 2 में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव भी नजर आने वाले हैं.
Gadar 2 के बारे में
आपको बता दें कि सनी देओल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. 22 साल बाद रिलीज होने वाली 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.