/mayapuri/media/post_banners/6bf6380b2dd7527354e18b448ccfaf18b2d0bc58cca42bfa98dd5b76d472d6aa.png)
Gadar 2 Trailer Out: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धमेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं आज 26 जुलाई 2023 को गदर 2 का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. जिसमें सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा हैं. वहीं फैंस इसके ट्रेलर को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
पाकिस्तान पहुंचे तारा सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/7181fd609c68f6868d26b00960857b72f0f589471db966f6aa845cfa41e36bd1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f4dbac67f6a0d57a72ae0d66a77948fecdb98b423241f33bc51a7181a16d88d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60b42bafc1594cf40af4772ed98f5aa53fe76612db87583ab1fb10708a9cae72.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले सनी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थीं. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,"गदर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है.हो जाओ तैयार, क्यों ख़तम होने को है #Gadar2Trailer के लिए आपका इंतज़ार. #गदर2 आ रही है बड़े पर्दे पर, इस स्वतंत्रता दिवस पर! सिनेमाघरों में 11 अगस्त से".
बेटे को बचाने पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/862a4825f7a24c1d5dbb001412d9afd2cd095c1eef8e5c5fe6438269fa31389e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1eaaa1734b52c3e22f5d30ee8fc51ae46a253cd126b9431c0558ae95071a7fc4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bbb10af8632272362c30c3734f6b7e64b0cf0791053139063f1cdf120554cb86.jpg)
फिल्म के पहले भाग यानी 'गदर: एक प्रेम कथा' में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को वापस लाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर गए थे. वहीं फिल्म के सीक्वल में तारा सिंह एक बार फिर अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए बॉर्डर पार करते नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
://://
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)