/mayapuri/media/post_banners/0589577dc4eecd1c7cb36b8345c9e151c7a9a92058e9e931b77fb0af987782f4.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में सनी देओल को लेकर एक बडी खंबर सामने आ रही है। दरअसल निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल बनने जा रहा है। यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म को 17 करोड़ लोगों ने देखा और 2001 में इसने 256 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमिषा पटेल भी लीड रोल में थी
/mayapuri/media/post_attachments/55af9d2038c353c716a867d2835ff2e68c5b7d2d5134de6fa7d5c51db7a08cc0.jpg)
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हम इस फिल्म के सीक्वल पर सालों से काम कर रहे हैं। और सीक्वल पुरानी फिल्म ‘भारत-पाकिस्तान' की मूल कहानी से ही आगे बढ़ेगा। गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमिषा पटेल) और जीत (उनका बेटा) की कहानी होगी। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि के साथ आगे बढ़ेगी क्योंकि इसके बिना यह अधूरी होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/a84424f1c173b29b22f08e1b830daf88ac4bc29aaaedfdd28905fc5b542a7069.jpg)
फिलहाल सनी देओल इन दिनों चुनाव के चलते मैदान में उतरे हुए हैं। वह बीजेपी की सीट से गुरुदासपुर से चुनाव लड़ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/e940accd00b5be457ce0e15a470f47395f951dae0b9741527133e5fb873013c7.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)