Advertisment

Gadar 2 Box Office Collection: Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 ने हासिल किया नया मुकाम, Pathaan का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

author-image
By Asna Zaidi
Gadar 2 Box Office Collection: Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 ने हासिल किया नया मुकाम, Pathaan का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
New Update

Gadar 2 box office collection: 1 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 (Gadar 2) का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गदर 2 और जवान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी क्लेक्शन करने वाली फिल्म के रूप में पठान (Pathaan) से आगे निकलने की कड़ी दौड़ में हैं. सनी देओल की गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. जोकि  अब भारत में सबसे ज्यादा कलेक्शन  करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

पठान को पीछे छोड़ गदर 2 ने बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि गुरुवार, 28 सितंबर को, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के नवीनतम घरेलू बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, "#गदर2 ने #भारत में #पठान #हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस <₹ 524.53 करोड़> पार कर लिया... अब #भारत में #हिंदी में नंबर 1 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म... बिजनेस एक नजर में".
 सप्ताह 1: ₹ 284.63 करोड़
सप्ताह 2: ₹ 134.47 करोड़
सप्ताह 3: ₹ 63.35 करोड़
सप्ताह 4: ₹ 27.55 करोड़
सप्ताह 5: ₹ 7.28 करोड़
सप्ताह 6: ₹ 4.72 करोड़
सप्ताहांत 7: ₹ 2.75 करोड़ <बुधवार तक>
कुल: ₹ 524.75 करोड़
#भारत बिज़. नेट बीओसी. #बॉक्स ऑफ़िस

साल 2001 में रिलीज हुई थीं गदर: एक प्रेम कथा

यह हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में, सनी देओल ने एक भारतीय ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभाई है, जबकि अमीषा पटेल ने एक पाकिस्तानी महिला सकीना की भूमिका निभाई है.

#movies box office collection #bollywood movies collection #gadar2 collection today #gadar2 collection till now #gadar2 box office collection hindi news #gadar2 today collection #gadar2 highest grossing hindi movie #gadar2 highest grossing hindi film india #gadar2 breaks record of pathan #gadar2 break pathaan records india #gadar2 film box office collection #gadar2 total collection india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe