Advertisment

Games of Thrones सीजन-8 का टीज़र रिलीज़, 14 अप्रैल से होगा ऑन एयर

author-image
By Sangya Singh
New Update
Games of Thrones सीजन-8 का टीज़र रिलीज़, 14 अप्रैल से होगा ऑन एयर

दुनियाभर में मशहूर टीवी शोज में से एक ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ सीजन-8 का टीजर आ गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ये शो अब अपने बिलकुल तैयार है। इस शो का 8वां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल से प्रसारित होगा।

Advertisment

90 सेकेंड के इस ट्रेलर में सीरीज के तीन अहम किरदारों को दिखाया गया है, जो अपने पुश्तैनी घर में तलवार लिए घूम रहे हैं। ट्रेलर में ही हल्की झलक सफेद चादर की भी दिखाई गई है, यानी आइस। शो के फैंस जिस चीज का 7 सीजन से अबतक इंतजार कर रहे थे, आखिरकार 8वें और अंतिम सीजन में वो सामने आने वाला है।

टीजर के साथ ही ये भी बता दिया गया है कि ये शो 14 अप्रैल 2019 से ऑन एयर होगा। टीजर की बात करें तो इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फाइनल सीजन का अंत कैसा होगा। लेकिन टीजर से कोई बड़़ा खुलासा सामने नहीं आया है। टीजर के बाद दर्शक सीजन 8 के ट्रेलर को देखने के लिए और भी ज्यादा बेसब्री स इंतजार कर रहे हैं।

आइरन थ्रोन पर कौन बैठेगा, Azor Ahai कौन है, CleganeBowl को कौन जीतेगा और Cersei को कौन मारेगा। ऐसे ही कई और सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शक लंबे वक्त से बेचैन हैं।

Advertisment
Latest Stories