पूरा बॉलीवुड इनदिनों गणपतिमय हो गया है. पर्दे के वो नायक हैं या खलनायक, हीरोइन हैं या वैम्प, छोटे बड़े सभी निर्माता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार, गायक हों या जूनियर...सभी मे एक समरसता है वो है- भगवान गणेश के प्रति भाव प्रदर्शन का ! गणपति उत्सव में फ़िल्म इंडस्ट्री में सभी की चाल एक हो जाती है. सभी चाहते हैं गणेश की मूर्ति अपने घर मे बैठाएं और दूसरों के घर भी दर्शन के लिए पहुच पाएं.भगवान गजानन का एक लब्ध प्रतिष्ठित रूप है 'लालबाग के राजा' का-जहां तो हर कोई पहुंचने की चाह रखता है है. कहते हैं यहां मांगी गई मुराद पूरी होती है.
अमिताभ बच्चन (सपरिवार) शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, नाना पाटेकर, हृतिक रोशन, सोनू सूद, अनन्या पांडे से लेकर गर्भवती बिपाशा बसु और आलिया भट्ट तक "लालबाग के राजा" के दर्शन करने पिछले वर्षों में पहुच चुके हैं और इस साल के दर्शनाइच्छुकों में से हैं.कौन कौन पहुचेगा बप्पा के परेल (मुम्बई) स्थित पंडाल तक, इसकी जानकारी हम अगले दिनों में ही दे पाएंगे. अभी तो बस यही की दो साल की कोरोना बन्दी के बाद बॉलीवुड का हर सितारा बप्पा के दर्शन के लिए किसी न किसी गणपति पंडाल की भीड़ में इजाफा करने वाला है. जहां देखो धूम है बप्पा की! अपने घरों में बॉलीवुड के सितारे वैसे ही मूर्ति स्थापित करते हैं जैसे देश के दूसरे लोग अपने अपने घरों में किया करते हैं. राज कपूर के आर के स्टूडियो और व्ही.शांताराम के राज कमल स्टूडियो की गणपति कभी गणपति-भक्तों को आनंदित करती थी.इन स्टूडियोज के विसर्जन पर शैलाब उमड़ता था.अब हालात बदल गए हैं. अब सलमान खान के घर 'ग्लैक्सी' अपार्टमेंट और शाहरुख के बंगले 'मन्नत' पर भीड़ जमा होती है कि वे कब विसर्जन करेंगे? लेकिन, अमिताभ बच्चन के 'जलसा' सहित सभी सितारों ने जबसे 'ईको फ्रेंडली' गणपति लाने और विसर्जित करने का प्रचार शुरू किया है, दर्शक इनकी गणपति मुश्किल से ही देख पाते हैं क्योंकि वे घर मे बने पानी के टब में अन्तर्धान कर दिए जाते हैं.बेशक नाना पाटेकर, भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख के घरों से गणपति बप्पा विसर्जन के लिए प्रस्थान करते हैं और समुद्र के किनारे तक वे कान फाडू अंदाज़ में गाते हुए जाते हैं "गणपति बप्पा मोरया, बरचा बुरची लोकरया...अगले बरस तू जल्दी आ!"
जो भी हो, दो साल से थमे पड़े बॉलीवुड में इस बार सेलिब्रेशन की गर्मजोशी ज्यादा है.फिल्मों का बाजार मंदा है.हिंदी के किसी स्टार की फिल्म धमाका नही कर पा रही है. ऐसेमें सबकी निगाह "लालबाग के राजा" पर टिकी है- बप्पा भला करें!