Advertisment

Rapper Coolio Death: गैंगस्टास पैराडाइज रैपर कूलियो का 59 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rapper Coolio

Rapper Coolio Death: यूएस रैपर कूलियो (Rapper Coolio)  का 28 सितंबर 2022 को 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. रैपर कूलियो सन् 1995 के चार्ट-टॉपिंग गीत गैंगस्टा पैराडाइज (Gangstas Paradise) के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. आपको बता दें कि रैपर, रैपर कूलियो का असली नाम आर्टिस लियोन इवे जूनियर है. रैपर कूलियो का निधन उनके दोस्त के घर हुआ है लेकिन निधन के पीछे की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया हैं. 

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सन् 1980 के दशक के अंत में शुरू हुए करियर के दौरान रैपर कूलियो को पांच अन्य ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया था. उनका जन्म पिट्सबर्ग के दक्षिण में पेंसिल्वेनिया के मोनेसेन में हुआ था. कूलियो फिर कैलिफोर्निया चले गए जहां उन्होंने सामुदायिक कॉलेज में पढ़ाई की. उन्होंने खुद को हिप-हॉप दृश्य के लिए पूरा समय समर्पित करने से पहले एक स्वयंसेवी अग्निशामक और हवाई अड्डे की सुरक्षा में भी काम किया.

Advertisment
Latest Stories