/mayapuri/media/post_banners/684315d0eda5711944966891e9d5cdb88feb261aca44ad8ce18f4e4ac4ac793e.png)
Lawrence Bishnoi interview: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवेला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में बिश्नोई (Lawrence Bishnoi interview) ने कई खुलासे किए हैं. बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder), सलमान खान (Salman Khan) को खतरे और मनोरंजन इंडस्ट्री से उनके जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की है.
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी (Salman Khan threatened)
#BreakingNews | क्या गैंगस्टर्स से जुड़ी है पंजाब की म्यूज़िक और फिल्म इंडस्ट्री? क्या गैंगस्टर्स फिल्म वालों से पैसा लेते हैं? जानिए क्या बोला लॉरेंस @RubikaLiyaquat | @ShobhnaYadava | @jagwindrpatial
— ABP News (@ABPNews) March 14, 2023
- https://t.co/4StwkoboMD#OperationDurdantOnABPNews #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/x8mrQ6Tu1A
आपको बता दें कि 'एबीपी न्यूज' द्वारा 'ऑपरेशन दुर्दांत' के तहत लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया गया था. इस इंटरव्यू में बिश्नोई से मनोरंजन इंडस्ट्री से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया. इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने पूछा गया कि, "क्या फिल्म इंडस्ट्री और गैंगस्टर के बीच कोई संबंध है?" इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसा यहां नहीं होता जैसा बॉलीवुड में होता है. वर्तमान में हमारा फिल्म इंडस्ट्री से किसी तरह का संबंध नहीं है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में ऐसा हो सकता है”. वहीं इस इंटरव्यू में बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को (Salman Khan threatened) धमकी दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि सलमान खान का अहंकार टूट जाएगा. बिश्नोई ने खुलासा किया है कि सलमान खान को ब्लैक बक मामले को लेकर हमारे समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा.
सलमान खान को मिली Y+ सुरक्षा
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद सलमान खान को जून 2022 में एक धमकी भरा पत्र मिला. यह पत्र उनके पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला था. धमकी के बाद, सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई और बंदूक का लाइसेंस भी दिया गया. सलमान ने अपनी कार को बुलेट-प्रूफ वाहन में भी अपग्रेड किया और अपने घर और फिल्म के सेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.