IFA Awards in 2023 : ‘गंगूबाई’, ‘दृश्यम 2’, और ‘भूल भलैया 2’ ने मारी बाजी By Sarita Sharma 14 Mar 2023 | एडिट 14 Mar 2023 11:29 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी के 23वें अवॉर्ड्स समारोह (आईफा) IFA जोकि 26 और 27 मई 2023 को अबू धाबी के यास द्वीप में होने जा रहा है. आईफा रॉक्स की मेजबानी प्रोड्यूसर- डायरेक्टर करण जौहर के साथ फराह खान मिलकर करेंगे. इसके साथ सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी बादशाह, न्यूक्लिया, मीका सिंह और सुखबीर सिंह लाईव परफॉर्म करेंगे. आईफा (IFA) के टेक्निकल अवॉर्ड्स के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई हैं. टेक्निकल अवॉर्ड्स को नौ कैटेगिरी में बांटा गया है जिसमें सिनेमेटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, कोरियोग्राफी, साऊंड डिजाइन, एडिटिंग, स्पेशल इफैक्ट्स बैकग्राऊंड स्कोर और साऊंड मिक्सिंग है, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’(Gangubai Kathiawadi) जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म ‘गंगूबाई’ ने तीन कैटेगरी में अवार्ड्स जीते. जिसमें सिनेमेटोग्राफी में सुदीप चटर्जी, स्क्रीनप्ले में संजय लीला भंसाली और डायलॉग के लिए प्रकाश कपाड़िया ने आवॉर्ड्स हासिल किया. अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी, ‘भूल-भूलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2 ) जिसमें कर्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं. इस फिल्म ने दो कैटेगिरी में अवॉर्ड्स जीते. जिसमें टाइटल ट्रैक के लिए कोरियोग्राफी में बॉस्को सीजर और साउंड डिजाइन में मंदार कुलकर्णी ने अवॉर्ड जिता. अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) सिर्फ एक अवॉर्ड पाने में सफल हुई जोकि एडिटिंग के लिए संदीप फ्रांसिस ने हासिल किया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के एक्शन एडवेंचर, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) को भी एक ही आवर्ड से संतुष्ट होना पड़ा जो कि स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगिरी में मिला. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को बैकग्राउड़ स्कोर के लिए सैम सी. एस. ने अवॉर्ड हासिल किया. राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिग’ (Monica, O My Darling) को साउंड मिक्सिंग के लिए गुंजन ए शाह, बोलॉय कुमार डोलोई और राहुल करपे ने अवॉर्ड अपने नाम किया. ग्लोबल आईफ अवॉर्ड्स की एंकरिंग विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे. इसके साथ सलमान खान, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड स्टार्स लाइव परफॉर्मेंस करेंगे. #Gangubai Kathiawadi #film Vikram Vedha #IIFA Award #Drishyam 2 #Monica O My Darling #Actor Ranbir Kapoor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article