Amitabh Bachchan का आइकॉनिक सॉन्ग 'सारा जमाना' Tiger Shroff की 'गणपत' में फिर से किया गया रिक्रिएट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amitabh Bachchan का आइकॉनिक सॉन्ग 'सारा जमाना' Tiger Shroff की 'गणपत' में फिर से किया गया रिक्रिएट

Ganapath: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों आने वाली एक्शन फिल्म 'गणपत' (Ganapath) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए 'गणपत' से टाइगर श्रॉफ का धांसू लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट शेयर की गई थी. वहीं अब फिल्म 'गणपत' से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं जिसमें कहा जा रहा हैं कि 'गणपत' के निर्माताओं ने फिल्म याराना (1981) से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आइकॉनिक सॉन्ग 'सारा जमाना' (Saara Zamana) को दोबारा बनाया है. 

सॉन्ग 'सारा जमाना' को 'गणपत' में किया जाएगा रीक्रिएट

आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपत' मेकर्स ने फिल्म में एक अहम मोड़ पर इसका इस्तेमाल किया है. फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले इसका अनावरण किया जाएगा. संयोग से, फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. अब देखना यह है कि क्या वह भी गाने में नजर आएंगे. विकास बहल निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं जो 20 अक्टूबर 2023 यानी दशहरा सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्माता अगले कुछ हफ्तों में 'सारा ज़माना' के रीक्रिएटेड संस्करण सहित फिल्म के ट्रेलर और गाने जारी करेंगे. 

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 'गणपत'

https://www.instagram.com/p/CxU60SLsRUF/?utm_source=ig_web_copy_link

निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और हिमांशु जयकर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे, जिसका नाम 'रेम्बो' है. इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे.

?si=e5pzL2Lgx5xY8iUX

Latest Stories