Ganpath Teaser Release Date Postponed: टाइगर श्रॉफ के दिल में बसी कृति सेनन, जानें कब आएगा टीजर

| 27-09-2023 12:15 PM 19
Ganpath Teaser Release Date Postponed Kriti Sanon is in Tiger Shroff's heart, know when the teaser will come

Ganpath Teaser Release Date Postponed:  टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की एक बार फिर फिल्म गणपत यानि गणपत अ हीरो इज बॉर्न (Ganpath New Poster OUT) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. दोनों को इससे पहले 2014 में आई फिल्म हीरोपंति (Heropanti) में एक साथ देखा गया था. हाल ही में फिल्म गणपत का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.  इससे पहले गणेश चतुर्थी पर इसका पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ धांसू लुक में नजर आए थे. 
 

 फिल्म गणपत (Ganpath) के निर्माताओं ने एक नए पोस्टर को रिलीज किया, जिसमें मुख्य जोड़ी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन एक साथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर में, दोनों की जोड़ी इंटेनसिटी और स्टाइल का परिचय देती है, अलग ही केमिस्ट्री दिखाई देती है. पोस्टर में देखा जा सकता है कृति अपने हीरो के कंधे पर झुक कर कैमरे की ओर शक्तिशाली रूप से देख रही है. साथ ही, फिल्म के टीजर की नई रिलीज डेट की भी ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही टीजर की निर्धारित डेट 27 सितंबर से आगे बढ़ाकर अब 29 सितंबर को कर दी गई है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर किया, “हमसे मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार. क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास. #गणपत का टीज़र 29 सितंबर, 2023 को आ रहा है. इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.” 

गणपथ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.