Advertisment

Ravindra Mahajani Death: Gashmir Mahajani के पिता और अनुभवी मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
Ravindra Mahajani Death: Gashmir Mahajani के पिता और अनुभवी मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का हुआ निधन
New Update

Ravindra Mahajani Death: इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि दिग्गज मराठी  एक्टर रवीन्द्र महाजनी (Ravindra Mahajani) का 77 साल की उम्र में निधन (Ravindra Mahajani Died) हो गया हैं. रवीन्द्र महाजनी का शव उनके आवास में पाया गया. शुक्रवार (14 जुलाई) शाम करीब 5 बजे पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो घर में रवींद्र महाजनी का शव पड़ा था. बता एक्टर गशमीर महाजनी (Gashmir Mahajani) रवीन्द्र महाजनी के बेटे हैं.

घर में अकेले रहते थे रवीन्द्र महाजनी (Ravindra Mahajani Passes Away)

पुलिस के मुताबिक, रवींद्र महाजनी तालेगांव इलाके के एक घर में अकेले रहते थे. इस बीच पिछले दो-तीन दिनों से उनके घर का दरवाजा बंद था. घर में कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रवींद्र महाजनी के घर का दरवाजा कुछ दिनों से बंद है. इसके बाद पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद जब अंदर की जाच- पड़ताल की तो बाथरूम के पास रवींद्र महाजनी का शव मिला.

रवीन्द्र महाजनी ने इन मराठी फिल्मों में किया काम

बता दें रवीन्द्र महाजनी का जन्म बेलगाम में हुआ था, लेकिन उनका बचपन मुंबई में बीता. उनके पिता एक पत्रकार थे. उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. 1975 से 1990 के बीच रवीन्द्र महाजनी ने कई मराठी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. झुंज, देवता, मुंबई के फौजदार, आराम हराम है, लक्ष्मी ची पावले, पानीपत जैसी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आईं.

#Entertainment News #entertainment latest news #entertainment breaking news #entertainment updates #Ravindra Mahajani #Veteran Marathi actor #Gashmeer Mahajani #Regional Cinema News #Latest Regional Cinema News #Telugu Cinema News #Regional Cinema #Entertainment Trending Topics #Ravindra Mahajani Death #Ravindra Mahajani Passes Away #Ravindra Mahajani Passed Away #Gashmir Mahajani #Gashmir Mahajani father Ravindra Mahajani Death #Gashmir Mahajani father Ravindra Mahajani Died #Gashmir Mahajani father Ravindra Mahajani Dies
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe