Gautham Karthik Manjima Mohan : शादी के बंधन में बंधे Gautham Karthik और Manjima Mohan, देखिए तस्वीरें

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Gautham Karthik & Manjima Mohan Marriage Picture

Gautham Karthik Manjima Mohan Marriage Photos: गौतम कार्तिक (Gautham Karthik) और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) आज 28 नवंबर 2022 को शादी के बंधन (Gautham Karthik Manjima Mohan Marriage) में बंध गए है. उनकी शादी चेन्नई में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई. फिल्म इंडस्ट्री से कई हस्तियों ने उनकी शादी में भाग लिया और नवविवाहित जोड़े को बधाई दी. वहीं शादी के समारोह में मणिरत्नम, गौतम मेनन, वेंकट प्रभु, ऐश्वर्या रजनीकांत और शिव कार्तिकेयन जैसे सितारे शिरकत करने पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर  गौतम कार्तिक (Gautham Karthik) और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan)की शादी की तस्वीरें काफी (Gautham Karthik Manjima Mohan Marriage Photos) वायरल हो रही हैं जिसको देखकर फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं.   

https://www.instagram.com/p/ClfnWxeLYnO/?utm_source=ig_web_copy_link

गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन ने साल 2019 में फिल्म 'देवरत्तम' में साथ काम किया था. तभी से उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. मंजिमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया. वह फिलहाल तेलुगु और तमिल द्विभाषी फिल्म में अभिनय कर रही है जिसका टाइटल '31 अक्टूबर लेडीज नाइट' है.   

Latest Stories