सपने काफी असरदार हो सकते हैं, लेकिन जब इन सपनों को पूरा करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया जाए तो ऐसी उलट-पुलट स्थिति बन जाती है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती! आपको यकीन नहीं होता ना? तो जरा चूचा, हनी और लाली से पूछकर देखिए! सपनों की ताकत को इन तीनों से बेहतर और कोई नहीं जानता। ये तीनों दोस्त थोड़ी मस्ती करने के लिए एक साथ आते हैं और आखिरी में ‘फुकरापंती‘ कर बैठते हैं। जब भी चूचा को कोई विचित्र-सा सपना दिखता है, तो हनी भी देसी जुगाड़ लगाकर इस सपने के उतने ही विचित्र मतलब निकाल लेता है। जहां लाली इन दोनों को सावधान करने की कोशिश करता है, वहीं भोली पंजाबन हमेशा इनकी योजना नाकाम करने में जुटी रहती है। लेकिन हर बार किसी तरह ये लड़के मुश्किल से बाहर आ जाते हैं और पीछे छोड़ जाते हैं हंसी का जोरदार हंगामा। ‘फुकरे बॉयज़‘ भी एक गुदगुदाने वाली सीरीज़ है, जो बच्चों की मासूम शरारतें और मस्ती दिखाती है। तो आप भी हंस-हंसकर लोटपोट होने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ‘फुकरे बॉयज़‘ शुरू हो रहा है 12 अक्टूबर से हर दिन दोपहर 1:30 बजे और शाम 7:30 बजे, सिर्फ डिस्कवरी किड्स पर।
डिस्कवरी इंडिया का लीडिंग मनोरंजन चैनल डिस्कवरी किड्स, जिसने भारत के पहले सबसे सफल सुपरकॉप ब्रांड ‘सिंघम‘ से प्रेरित एक एनिमेशन सीरीज़ ‘लिटिल सिंघम‘ के जरिए भारत के एनिमेशन जगत में नई क्रांति लाई थी, अब एक्सेल इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर मस्ती से भरपूर, हंसी का हंगामा ‘फुकरे बॉयज़‘ पेश करने जा रहा है, जो बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘फुकरे‘ और ‘फुकरे रिटर्न्स‘ पर आधारित है।
मुंबई में हुए ‘फुकरे बॉयज़‘ के लांच के अवसर पर इस नई एनिमेटेड सीरीज को प्रस्तुत करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘फुकरे‘ के लीड कलाकार रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह के अलावा फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप लांबा और फिल्म के लेखक विपुल विज भी मौजूद थे। साथ ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर (सह-संस्थापक) रितेश सिधवानी, डिस्कवरी, दक्षिण एशिया की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा टाटा और डिस्कवरी किड्स के हेड उत्तम पाल सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
डिस्कवरी, दक्षिण एशिया की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा टाटा ने कहा, ‘‘फुकरे बॉयज़ किड्स के जॉनर में हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। हम इस जॉनर में टॉप 3 में बने रहने के उद्देश्य से इसमें नई-नई चीजें लाते रहेंगे और इसमें निवेश भी जारी रखेंगे। हम ‘फुकरे बॉयज़‘ के आईपी को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने पर काम कर रहे हैं, जिसमें इनके ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ की लॉन्च भी शामिल है।‘‘
शो के प्रीव्यू के उद्घाटन के दौरान एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रितेश सिधवानी ने कहा, ‘‘फुकरे बॉयज़‘ के लॉन्च के साथ ही हमारे लिए नए रास्ते खुल गए हैं। हम एनिमेशन में कदम रख रहे हैं और जिस तरह से इस सीरीज़ ने आकार लिया है, इससे हमें हौसला मिला है। मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म ‘फुकरे‘ के किरदार अब स्कूल में अपनी विचित्र हरकतों से खुशियां फैलाएंगे।‘‘
इस शो के बारे में बात करते हुए डिस्कवरी किड्स के हेड उत्तम पाल सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने दर्शकों को बांधे रखने और उनका दायरा बढ़ाने के लिए अपने कार्यक्रमों में नयापन लाने, नई चीजों को आजमाने, आविष्कार करने और इसमें निवेश करने के एक शानदार और मस्ती भरे सफर पर हैं। बच्चों के जॉनर में 4 से 8 साल की उम्र के बच्चों के लिए बहुत-से कार्यक्रम हैं, लेकिन 8 से 14 साल के किशोर उम्र के दर्शकों के लिए अब भी कमी बनी हुई है। ‘फुकरे बॉयज़‘ और चूचा, हनी, लाली और भोली जैसे इसके अजीबोगरीब किरदारों के साथ हम एक नई सीरीज़ लांच कर रहे हैं, जिसमें ज्यादा अपील होगी। हमें विश्वास है कि मासूमियत और मस्ती से भरा यह नजराना बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स भी देखेंगे।‘‘
डिस्कवरी किड्स पर 12 अक्टूबर से ‘फुकरे बॉयज़‘ 6 भाषाओं में शुरू होगा, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड और अंग्रेजी भाषाएं शामिल हैं। इसके लिए चैनल एक आक्रामक मार्केटिंग अभियान भी शुरू करेगा, जो इस शो की मूल विचारधारा पर आधारित होगी, यानी ‘दोस्ती मस्ती त्र फुकरापंती‘। डिस्कवरी किड्स के लिए ‘फुकरे बॉयज़‘ का निर्माण अवॉर्ड विजेता प्रोडक्शन हाउस - पेपर बोट ने किया है।
देखिए बिल्कुल नई और रोमांचक एनिमेशन सीरीज़ ‘फुकरे बॉयज़‘, शुरू हो रही है 12 अक्टूबर 2019 से, हर रोज दोपहर 1:30 बजे और शाम 7:30 बजे, सिर्फ डिस्कवरी किड्स छायाकार रमाकांत मुंडे मुंबई
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>