Ghoomer Trailer Out: Abhishek Bachchan और Saiyami Kher स्टारर घूमर का ट्रेलर हुआ आउट By Asna Zaidi 04 Aug 2023 | एडिट 04 Aug 2023 09:29 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Ghoomer Trailer Out: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिन अपनी अपकमिंग फिल्म घूमर (Ghoomer) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म घूमर का निर्देशन निर्देशक आर बाल्की ने किया है जिसमें अभिषेक के साथ एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अभिषेक एक क्रिकेट कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो एक लकवाग्रस्त महिला को उसकी चुनौतियों से उबरने और एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए मार्गदर्शन करता है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जिसे देखने के बाद दर्शक काफी तारीफें भी कर रहे हैं. ये भी पढ़े: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: Ranveer Singh की फिल्म देखकर Deepika Padukone का ऐसा था रिएक्शन! क्रिकेट कोच की भूमिका में दिखें अभिषेक बच्चन मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ट्रेलर में दिखाया गया कि अभिषेक क्रिकेट कोच की भूमिका निभाते हैं जो उनका गुरु बनेगा. उनके जीवन में अपने संघर्ष हैं, लेकिन वह उसे केवल अपने बाएं हाथ से प्रशिक्षित करने में मदद करेगा ताकि वह क्रिकेट फिर से शुरू कर सके. फिल्म में अंगद बेदी सैयामी की प्रेमिका की भूमिका में हैं जबकि शबाना आजमी को उनकी मां के रूप में दिखाया गया है.ट्रेलर में प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है जो लोगों के दिलों को छू जाएगी. ये भी पढ़े: Karan Johar ने Shah Rukh Khan और Kajol की आइकॉनिक जोड़ी को लेकर दिया ये बयान इस दिन रिलीज होगी फिल्म घूमर फिल्म घूमर एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो दिव्यांग एथलीटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के साथ शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बिशन सिंह बेदी और अमिताभ बच्चन फिल्म में स्पेशल भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 18 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये भी पढ़े: Krrish 4: Rakesh Roshan ने Hrithik Roshan स्टारर कृष 4 को लेकर दिया अपडेट नीचे देखिए फिल्म घूमर का ट्रेलर #Amitabh Bachchan #Abhishek Bachchan #Shabana Azmi #Angad Bedi #R Balki #Saiyami Kher #ghoomer #Ghoomer Trailer Out #Ghoomer Trailer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article