/mayapuri/media/post_banners/e81f513ba1c902c76d598244325be75303e63376c3976ba2d51954ed3b68c526.jpg)
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक नया मोर आने वाला है। खबर आ रही है कि सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस की यादाश्त चली जाएगी। लेकिन ये खबर सच है या नहीं इसकी पुष्टी नहीं की गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/1025f8b98bd0d4ecb59ff5ed00ff71d604d6cfa4488801a5154c7460e316658e.jpg)
दरअसल इन दिनों चौव्हान परिवार में सभी गणपति सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन विराट और सई के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दिन-प्रतिदिन दोनों में और अधिक दूरी आ रही है। दोनों को हमेशा लड़ते देखा जाता है। और इसका फायदा पत्रलेखा उठाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/2c96e4f8bb411a7ea2ac108155a0462b4f00f659cd16416ac18cc5532d2f8120.jpg)
इस वजह से सई ने फैसला कर लिया कि वो घर छोड़कर चली जाएगी। गणपति की पूजा के बाद जब सब महामानों में बिजी हो जाएगे तब वो घर से चुपचाप निकल जाएगी और अपने गाँव चली जाएगी। इसमें सई की मदद उसकी ननद देवी करेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/65260d7081183ad9fe2cba02228b90c13c62f00162edd91ae315c053aa64dfe9.jpg)
सई जब जा रही होती है तो रास्ते में एक जगह रुकती है जहाँ बच्चे को बचाने के चक्कर में उसका पेर फिसलता है और वो एक गड्ढे में जाकर गिर जाती है। उस गड्ढे में एक रोड से उसका सिर टकरा जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/6346c8cc45ffed5fb47385fefc13a7c81acdfd1a291a8c5ca2f9edfc79fb202c.jpg)
इस वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सई की यादाश्त चली जाएगी और वो विराट को भूल जाएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)