Lawrence Bishnoi के कनाडा स्थित घर पर हमले के बाद Gippy Grewal की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'Salman Khan से दोस्ती नहीं'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Lawrence Bishnoi  के कनाडा स्थित घर पर हमले के बाद Gippy Grewal की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'Salman Khan से दोस्ती नहीं'

Gippy Grewal Says Not Friends With Salman Khan: कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बंगले पर शनिवार, को फायरिंग की गई. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है . वहीं गिप्पी ग्रेवाल ने शनिवार, 25 नवंबर 2023 की देर रात अपने कनाडा स्थित घर पर हुए हमले के बाद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी 'सलमान खान (Salman Khan) से कोई दोस्ती नहीं है' और अभी भी घटनाक्रम पर काम चल रहा है. 

सलमान खान के दोस्त नहीं हैं गिप्पी ग्रेवाल 

आपको बता दें कि  कनाडा में उनके घर के बाहर बंदूकें चलाई गईं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gippy Grewal house in Canada was attacked and Lawrence Bishnoi) ने इसकी जिम्मेदारी ली. गिप्पी ग्रेवाल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह सलमान के दोस्त नहीं हैं और उनसे केवल दो बार मिले हैं, जिनमें से एक इस साल मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च के दौरान था. उन्होंने कहा कि, “फिल्म मौजां ही मौजां का समर्थन करने वाले निर्माता ने सलमान को ट्रेलर लॉन्च के लिए आमंत्रित किया. वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई. इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी. मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है. मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है और मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है''.

मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है- गिप्पी ग्रेवाल

अपने घर पर गोलीबारी के बारे में बात करते हुए गिप्पी ग्रेवाल  ने कहा, “यह कल रात लगभग 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, घटना वहीं घटी. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ है और क्यों हुआ है. जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी विवाद का सामना नहीं किया था. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है.''

लॉरेंस बिश्नोई ने गिप्पी ग्रेवाल को दी थी ये चेतावनी

रविवार को लॉरेंस बिश्नोई ने गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए फेसबुक पर लिखा, ''आप सलमान खान को भाई मानते हैं, लेकिन अब आपके 'भाई' के आने और आपको बचाने का समय आ गया है. सलमान खान के लिए भी है ये मैसेज- इस भ्रम में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा. तुम्हें कोई नहीं बचा सकता. सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु पर आपकी नाटकीय प्रतिक्रिया पर किसी का ध्यान नहीं गया. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे. जब विक्की मिद्दूखेड़ा में था तो आप उसके आसपास मंडराते थे और बाद में आपने सिद्धू के लिए और भी अधिक शोक मनाया. अब आप हमारे रडार पर आ गए हैं. इसे एक ट्रेलर समझें; पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. आप जिस देश में चाहें भाग जाएं, लेकिन याद रखें, मृत्यु के लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं होती है. यह बिन बुलाए आता है.”

Latest Stories