महाभारत में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले गिरिजा शंकर ने की आदिपुरुष निर्माताओं की आलोचना

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Girija Shankar who played Dhritarashtra in Mahabharata criticized the makers of Adipurush

Adipurush Controversy: ओम राउत की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है.फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों (Adipurush Controversy) में बने हुए है.फिल्म में कई भद्दे डायलॉग्स भी हैं, जिस पर फैन्स काफी नाराज हैं. वहीं हर कोई फिल्म में दिखाए गए सीन और डायलॉग्स की आलोचना कर रहा है. इस बीच बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की महाभारत (Mahabharat) में धृतराष्ट्र (Dhritrastra) की भूमिका निभाने वाले गिरिजा शंकर (Girja Shankar) ने आदिपुरुष के निर्माताओं की आलोचना की है।

 गिरिजा शंकर ने आदिपुरुष को लेकर दिया ये बयान

आपको बता दें कि बीआर चोपड़ा की महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले गिरिजा शंकर ने आदिपुरुष के निर्माताओं के खिलाफ बोलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे निर्माताओं को फिल्म में पात्रों के लिए टपोरी भाषा का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं थी.उन्होंने उल्लेख किया कि दिन के अंत में, आप रामायण का चित्रण कर रहे हैं और यह वर्षों और सदियों से चल रहा है.उन्होंने कहा कि निर्माता डायलॉग्स के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और फिल्म को सभ्य भाषा और शब्दावली के साथ युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का एक और तरीका ढूंढ सकते थे।

जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं फिल्म आदिपुरुष

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिपुरुष अपनी रिलीज के दिन से ही अपनी भाषा और किरदारों की गलत प्रस्तुति को लेकर विवादों में है.निर्माताओं के खिलाफ गुस्सा इतना व्यापक है कि दर्शकों के एक निश्चित वर्ग ने निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने फिलहाल दोनों को सुरक्षा प्रदान की है.आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है और संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.जबकि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के डायलॉग को लेकर फैंस में काफी नाराजगी है. 

Latest Stories