ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल- अर्जुन फिरोज खान को हिंदी सिनेमा भूषण अवार्ड By Mayapuri Desk 10 Dec 2022 | एडिट 10 Dec 2022 08:31 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर मारवाह स्टूडियो में 15वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्म कलाकारों की ताँता लगा हुआ रहा इस अवसर पर हिन्दी सिनेमा की जानीमानी हस्तियों में फिल्म एक्टर्स सयाली भगत,कंगना शर्मा, महाभारत के अर्जुन फिरोज खान, स्विट्जरलैंड में भारत की राजदूत मोनिका मोहता, भारत में कंबोडिया के राजदूत उनग सीन, राज्यसभा के सदस्य अनिल अग्रवाल शामिल हुई इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के चांसलर संदीप मारवाह सिनेमा युवाओं की राय और विश्वास को बदलना व थिएटर कैसे सिनेमा की मदद करता है और कलाकारों में कैसे आत्मविश्वास लाता है विषय पर बोलते हुए कहा की आज का सिनेमा बदल रहा आजकल ग्रॅफिक्स ने लोगो के सपनो उड़ान व कल्पनाएं दी है, जिसमे काफी मेहनत और पैसा लगता है और में अपने छात्रों से कहना चाहूँगा की फिल्म बनाना टीम वर्क है क्यों की किसी एक के होने से फिल्म नहीं बनती. छात्रों के सवालो के जवाब देते हुए अर्जुन फिरोज खान ने कहा कि जब आप अपने किरदार में होते है उस समय किन शब्दो पर प्रभाव डालने है वो देखना जरूरी होता है उन्होंने आज के घार्मिक धारवाहिक के विषय मे कहा कि आज के सीरियल में कहानी तो है पर रूह खत्म हो गई है. कंगना शर्मा ने कहा कि नेगेटिव ओर पोसिटिव दोनों ही किरदारों को निभाने के लिए किरदार को महसूस करना जरूरी है सियाली भगत ने कहा कि एक्टिंग करते वक़्त शर्म ओर झिझक नही होनी चाहिए उन्होंने आगे कहा की जो बच्चे एक्टिंग में जाना चाहते है वो कम से कम एक साल थियेटर जरूर करे, थियेटर में आपको आपके सामने ही रिजल्ट मिल जाता है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोई भी काम करो बस बस मेहनत से करो और उन्होंने आश्वासन दिया की जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री को सरकार की तरफ से खूबसूरत तोहफा मिलेगा. इस अवसर पर अर्जुन फिरोज खान को हिंदी सिनेमा भूषण अवार्ड, एमिले वापसि को हिंदी सिनेमा समथर्क अवॉर्ड, सियाली भगत ओर कंगना शर्मा को हिंदी सिनेमा गौरव अवार्ड से सम्मनित किया गया इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक व फैशन शो का भी आयोजन किया गया. #GLOBAL FILM FESTIVAL #Arjun Feroz Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article