जीएम मॉड्यूलर ने अपने उत्पादों को श्रीलंका में लॉन्च करने‌ के लिए दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन राणातुंगा के साथ की साझेदारी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जीएम मॉड्यूलर ने अपने उत्पादों को श्रीलंका में लॉन्च करने‌ के लिए दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन राणातुंगा के साथ की साझेदारी

घरेलू इलेक्ट्रिकल उत्पादों के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली कंपनी जीएम मॉड्यूलर ने अब श्रीलंका के बाज़ार में भी अपना विस्तार करने का फ़ैसला किया है. उल्लेखनीय है कि जीएम मॉड्यूलर की स्थापना साल 2002 में की गई थी. कंपनी को स्विच, एलईडी लाइट, पंखे, होम ऑटोमेशन, स्विचगियर, वायर, केबल, पाइप और अन्य क्रांतिकारी और उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण के लिए जाना जाता है. ग़ौरतलब है कि कंपनी ने बेहद कम अवधि में‌ अपने नाविन्यपूर्ण उत्पादों के चलते दुनिया भर में अपनी एक अनूठी पहचान बनाने में कामयाबी पाई है. जीएम मॉड्यूलर ने सरहदों को पार करते हुए कई देशों के बाज़ारों में अपनी जड़ें जमाईं हैं, जिनमें यूएई, स्पेन, स्विट्जरलैंड, केन्या, दक्षिण अफ़्रीका, नेपाल और अन्य ‌कई देशों का शुमार है.

उल्लेखनीय है कि जीएम मॉड्यूलर ने 23 म‌ई,‌ 2023 को अपने उत्पादों को श्रीलंकाई बाज़ार में उतारने का ऐलान किया. इसके लिए कंपनी ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज़ क्रिकेट खिलाड़ी और एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले अर्जुन राणातुंगा के एक साथ ख़ास साझेदारी की भी घोषणा की. उल्लेखनीय है‌ कि अर्जुन राणातुंगा को एक ऐसे महान श्रीलंकाई खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने अपने देश की एक साधारण से क्रिकेट टीम को एक सशक्त और लोकप्रिय टीम बनाने में विशेष भूमिका निभाई थी, जिसके बाद दुनिया भर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की अपनी एक अलग पहचान बनी. इतना ही नहीं अर्जुन राणातुंगा ने 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का भी नेतृत्व किया था.

जीएम मॉड्यूलर ने इस बात की पुष्टि की कि अर्जुन राणातुंगा श्रीलंका में कंपनी के विशेष चैनल पार्टनर होंगे. दोनों के बीच इस साझेदारी का ऐलान मुम्बई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर कॉरपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराई.

जीएम मॉड्यूलर के सीईओ और एमडी जयंत जैन ने इस साझेदारी के बारे में कहा, "श्रीलंका एक बेहद ख़ूबसूरत देश है. हाल ही में कोविड से जुड़ी चुनौतियों का सामने करने के बावजूद श्रीलंका  आर्थिक विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, श्रीलंका में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन उद्योग में भारी तेज़ी  देखी जा रही है, जिससे वहां पत घरेलू इलेक्ट्रिकल उत्पादों की भारी मांग देखी जा रही है. हम अपने उत्पादों को श्रीलंका में लॉन्च करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. पड़ोसी मुल्क होने के नाते हम दोनों की संस्कृति एक समान है और दोनों मुल्कों में और भी समानताएं हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका में हमारे उत्पादों पर वहां के लोग गहरा विश्वास दिखाएंगे और वहां के उपभोक्ता बड़े पैमाने पर हमारे उत्पादों को ख़रीदेंगे. ऐसे में हमने श्रीलंकाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन राणातुंगा को अपना साझेदार बनाया है. उनकी पहचान महज़ श्रीलंका में एक दिग्गज शख़्सियत के तौर पर नहीं होती है, बल्कि पूरी दुनिया उन्हें उनकी क्रिकेटीय  उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. घरेलू बाज़ार के उम्दा जानकार होने के नाते हमें पूरी उम्मीद है कि हम अर्जुन राणातुंगा की निगरानी में ऐसे इलेक्ट्रिकल उत्पाद श्रीलंकाई बाज़ार में पेश करेंगे, जो सभी को पसंद आएं और सभी के लिए सुविधाजनक साबित हों."

अर्जुना राणातुंगा ने इस मौके पर कहा, मैंने निजी तौर पर जीएम के कई उच्च गुणवत्ता वाले व नाविन्यपूर्ण उत्पादों का अनुभव किया है. उ‌नके पास स्विच, लाइट, पंखे की एक बड़ी रेंज मौजूद है. मैं उनके उत्पादों के डिज़ाइन और हरेक उत्पाद की हाई क्वालिटी से काफ़ी प्रभावित हूं. श्रीलंका में ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की भारी मांग है. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये साझेदारी आगे भविष्य में दोनों देशों में ऐसी और भी कई  साझेदारियों की बड़ी बुनियाद साबित होगी.

Latest Stories