Advertisment

सनी लियोनी के शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचे गुंडों ने किया हंगामा

author-image
By Pragati Raj
New Update
सनी लियोनी के शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचे गुंडों ने किया हंगामा

एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों वेब सीरीज “अनामिका” की शूटिंग कर रही हैं। इस सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान सेट पर कुछ गुंडे पहुंच गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। गुंडों ने विक्रम से 38 लाख रुपय की मांग की।

Advertisment

खबर के मुताबिक विक्रम भट्ट ने एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल के साथ एक प्रोजेक्ट में काम किया था लेकिन उन्होंने इसकी फीस नहीं चुकाई है। इसके बाद ही ये मामला इतना बड़ा हो गया।

एक वेबसाइट स बात करते हुए विक्रम ने बताया कि “मैं हैरान रह गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। उस वक्त मेरी पहली प्राथमिकता सनी लियोनी थीं कि वह सुरक्षित रहें। सेट पर आए लोगों ने मुझे उन चेक के स्नैपशॉट अब्बास को भेजने के लिए कहा जो मैं उन्हें देने वाला था। थोड़ी देर बाद मुरतजा नाम का एक शख्स मेरे पास आया मुझसे चेक मांगने लगा।“

उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो मोघल के इस हरकत से नाराज हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

इसपर अब्बास अली मोघल ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “अब मैं क्या ही कहूं इस पर। फाइटर एसोसिएशन इस विवाद को देख रही है। वह इसे सुलझा लेंगे।“

Advertisment
Latest Stories