भगवान को भी कोर्ट का नोटिस By Pankaj Namdev 13 Sep 2019 | एडिट 13 Sep 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भगवान के नाम पर हिंसा करना तो मानो आजकल आम बात हो गई है. कलर्स चैनल पर आने वाले धार्मिक शो 'राम सिया के लव कुश' की वजह से पंजाब में एक इंसान को गोली खानी पड़ गई. मामला कुछ ऐसा है कि पंजाब में वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों को इस शो में दिखाए जाने वाले कंटेंट से कुछ दिक्कत हो गई और उन्होंने सड़कों पर जुलूस निकाल दिया. उनका कहना है कि शो में धार्मिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है. और इसी बात से भड़के हुए लोगों ने दुकानें तोड़ दी, स्कूलों को बंद करा दिया और हाथों में हॉकी स्टिक लेकर सड़कों पर तांडव करने लग गये. गुरप्रीत सिंह नाम के एक इंसान को गोली लग गई और उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने सीरियल को नोटिस भेजा है. जिला के डिप्टी कमिश्नर ने केबल ऑपरेटर से कहा है कि इस सीरियल का प्रसारण जिले में बंद कर दें. ये सच में एक हैरान करने वाली बात है कि हम लोगों की जान ले रहे हैं भगवान के नाम पर और फिर कहते हैं कि हम भगवान के भक्त हैं. ये कैसी दोहरी मानसिकता है? हमारे समाज में 'ओ माय गॉड' जैसी फिल्मों की सख्त जरूरत है और इन फिल्मों के साथ-साथ इन फिल्मों को समझने वाले लोगों की भी अति आवश्यकता है. #Ram Siya Ke Luv Kush #Government Notice #tv channel हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article