बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के चलते कई नमो से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में भी काफी बिज़ी हैं. जल्द ही अपने फेंस के लिए ‘दबंग 3’ लेकर आ रहे सलमान इन दिनों फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘राधे’ से बड़ी खबर सामने आई हैं.
दरसल अब इस फिल्म में एक और नया नाम जुड़ गया हैं. जी हां 'बैंडिट क्वीन', 'सत्या', 'प्रेम ग्रंथ' और 'विरासत' जैसी कई अन्य सफल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता गोविंद नामदेव सलमान खान स्टारर आगामी फिल्म 'राधे' में पुलिस की प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यहाँ पड़े गोविंद नामदेव ने क्या कहा
इस बारे में नामदेव ने कहा कि “मैं लंबे अंतराल बाद फिल्म में पुलिस, डीआईजी का किरदार निभा रहा हूं. इससे पहले मैंने उनके साथ 'वांटेड' में काम किया था. उनके साथ दोबारा काम करने का अनुभव शानदार है और फिल्म में हम दोनों के एक साथ कई प्रभावी दृश्य भी हैं.’
बता दें कि “राधे : 'योर मोस्ट वांटेड भाई'” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस पर फैंस के बीच विवाद भी हो चुका है. दरअसल, कुछ दिन पहले ट्वीटर पर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' ट्रेंड कर रहा था. इसके पीछे वजह ढूंढी तो पता चला कि सलमान सबके फेवरेट हैं.
जहां लड़के उन्हें 'भाई' कहकर संबोधित करते हैं तो वहीं कुछ लड़कियां, जिनके वो फेवरेट स्टार हैं जरूरी नहीं है कि उन्हें भाई कहना पसंद करें. इसी का नतीजा था कि सलमान की गर्ल फैन्स ने ही ट्विटर पर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' ट्रेंड करवा दिया था. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. यह फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>