Advertisment

‘रंगीला राजा’ में लगे 20 कट, सेंसर बोर्ड से नाराज़ गोविंदा ने दिया विवादित बयान

author-image
By Sangya Singh
‘रंगीला राजा’ में लगे 20 कट, सेंसर बोर्ड से नाराज़ गोविंदा ने दिया विवादित बयान
New Update

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं है। गोविंदा ने कहा, कि वह अपनी आगामी फिल्म 'रंगीला राजा' को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (CBFC) के विरोध से निराश हैं। आपको बता दें, कि सेंसर बोर्ड ने 'रंगीला राजा' में 20 कट लगाने के सुझाव दिए। CBFC  के फैसले का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर की थी और कहा था कि सुझाव अन्यायपूर्ण और अनिश्चित हैं क्योंकि वह दृढ़ता से मानते हैं कि फिल्म किसी भी तरह से अश्लील नहीं है।

फिल्म रिलीज के बारे में पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा, कि हम मीडिया और दर्शकों को फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि CBFC ने हमारी फिल्म के कुछ सीन को सेंसर किया और इसके कारण हमें फिल्म रिलीज करने के लिए कानूनी मार्ग लेना पड़ा। गोविंदा का कहना है, कि इस तरह का माहौल फिल्म उद्योग के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, कि मुझे फिल्म में कोई विवादास्पद दृश्य नहीं दिखे। मुझे लगता है कि फिल्म की रिलीज जानबूझकर रोकी जा रही है और इसकी रिलीज के लिए फिल्म उद्योग में अच्छा माहौल नहीं है। मैंने पहलाज निहलानी की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बिना मुश्किलों के रिलीज होगी। आपको बता दें, कि कुछ समय पहले ही गोविंदा की 'फ्राईडे' रिलीज हुई, जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

#govinda #Shakti Kapoor #Pahlaj Nihalani #Anupama Agnihotri #Mishika Chourasia #Rangeela Raja #cbfc #Sikander Bharti
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe