/mayapuri/media/post_banners/b1c8a818549f8d3d3a977a6c5ca136f87885e05ce954066d0c9c7aee93725b14.jpg)
Govinda Life story: गोविंदा (govinda) 90 के दशक के सुपरस्टार रह चुके हैं. गोविंदा के लिए यह साल काफी लकी रहा था. वह जिस भी फिल्म को साईन कर रहे थे वह फिल्म सुपरहिट हो रही थी. गोविंदा के लिए वह साल फिल्मों के लिए लाईन लग गई थी. भले ही गोविंदा अब फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके डांस करने का स्टाइल के लोग अभी भी कायल रहते हैं. आपको बता दें कि गोविंदा की एक बेटी है जिनका नाम है टीना आहूजा (tina ahuja). टीना आहूजा भी किसी एक्ट्रेस से खूबसूरती में कम नहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/CpSPix-JT8q/
आपको बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी है. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है और अपने लुक्स से लाखो फेंसका दिल जीतती हैं. सोशल मीडिया पर टीना के लाखों में फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर टीना आहूजा को 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
https://www.instagram.com/p/CqP7E58JfEi/
टीना आहूजा कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. टीना 30 से ज्यादा फिल्में रिजेक्ट भी कर चुकी हैं. टीना आहूजा की उम्र अभी 33 साल है.टीना ने अपनी पढाई मुंबई से की है. इसके बाद टीना ने फेशन में अपना लाक आजमाना चाहा. टीना ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ लंदन से एक्टिंग भी सीखी है.
/mayapuri/media/post_attachments/cebc5972e0cddc16216a1da29d22e3f45461454f300119e39a1cb8e3616cc016.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db9bd9b7c285d6ed4e7147640d492534a646083b935fefb9bc7789c93f502e41.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d79c535374edd36f61e5f90e998f4f508c7d329929ef9382b7c43aab03d1a323.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c347ca47fbd7605a7146c2b6170b4e8fb547af9a3ccc336567e08792f0deedd9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)