गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर दिया बयान, कहा - 'मुझे प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था' By Chhaya Sharma 19 Jul 2020 | एडिट 19 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर गोविंदा ने कहा - 'इस इंडस्ट्री में पक्षपात और गुटबाजी जैसी चीजें होती है... इस बात को नकारा नहीं जा सकता' अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म और आउटसाइडर बनाम इनसाइडर की बहस तेज हो गई। एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी बात रखी है। अब 90 के दशक के स्टार रहे गोविंदा ने भी बताया कि फिल्म के लिए उन्हें प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों-घंटों इंतजार करना पड़ता था। गोविंदा ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने एक्टर माता-पिता को लेकर बताया, 'उनके और मेरे बीच 33 साल एज गैप था। वह इंडस्ट्री छोड़ रहे थे और मैं 21 साल की उम्र एक्टर बन रहा था। इसलिए जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब कई नए प्रोड्यूसर्स आ चुके थे, जो मेरे वंश के बारे में नहीं जानते थे। मुझे उनसे मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। मैं समझता था कि वे एक निश्चित तरीके से बात क्यों करते या वैसे ही व्यवहार क्यों करते थे। लेकिन इन सभी को मैंने अपने काम के बीच कभी नहीं आने दिया।' गोविंदा ने आगे कहा, 'इस इंडस्ट्री में पक्षपात और गुटबाजी जैसी चीजें होती है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता। यहां पर अब सिर्फ कुछ लोगों की ही चलती है। कुछ समय पहले यहां सिर्फ उन लोगों को काम मिलता था जो हुनरमंद होते थे। हर फिल्म को सिनेमाघरों में बराबरी का दर्जा दिया जाता था। लेकिन, आज के समय में कुछ चार-पांच लोग ही हैं जो इस पूरे व्यापार पर तानाशाही करते हैं। वही फैसला करते हैं कि कौन सी फिल्म को अच्छे से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है और कौन सी को नहीं। मेरी खुद कुछ अच्छी फिल्मों को सिनेमाघरों में ठीक से रिलीज नहीं होने दिया गया। लेकिन, अब चीजें बदल रही हैं।' गोविंदा ने आउटसाइडर को लेकर कहा कि जो इंडस्ट्री के बाहर से हैं, उनका यह मानना गलत लगता है कि उन्होंने दूसरों की तुलना में काफी कठिन यात्रा तय की है। इंडस्ट्री में आपके पास सही नजरिया होना बहुत जरूरी है। या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोग क्या कह रहे हैं। अपनी बेटी के लिए कही ये बात फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद के मुद्दे पर भी गोविंदा ने अपनी बेटी टीना आहूजा को लेकर बात रखी। उन्होंने कहा, 'मैंने उसके लिए कभी कोई बात नहीं की। अगर मैंने ऐसा किया होता तो शायद उसके लिए चीजें कुछ अलग हो सकती थीं। वह अपना रास्ता खुद बनाने में विश्वास रखती है। लेकिन, वह सफलता तभी हासिल कर पाएगी जब उसका समय आएगा।' ये भी पढ़ें- बारिश में सलमान खान ट्रैक्टर से कर रहे खेतों की जुताई, वीडियो हो रहा वायरल #nepotism in bollywood #Tina Ahuja #Govinda Son #sushant singh rajput suicide case #govinda doughter #गोविंदा #नेपोटिज्म #bollywood film industry #govinda instagram #govinda latest news #govinda movies list #govinda news #govinda on nepotism #govinda on sushant singh rajput हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article