Advertisment

Grammy Awards 2021: कोरोना महामारी के कारण अब इस तारीख को आयोजित होगा समारोह

author-image
By Pragati Raj
Grammy Awards 2021: कोरोना महामारी के कारण अब इस तारीख को आयोजित होगा समारोह
New Update

कोरोना महामारी ने दुनिया भर में तबाही मचाई है. इस वजह से कई समारोह पोस्टपोनड किए गए है. जिसमें अब सुबसे चर्चित ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) शो को भी टाल दिया गया है.

ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) शो 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने वाला था. मगर अमेरिका के कई हिस्सों में कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. इस वजह से शो के आयोजकों ने समाहरों का डेट चेंज कर 14 मार्च को करने का फैसला किया है.

इसकी जानकारी देते हुए आयोजकों ने कहा कि “हमारा संगीत समारोह उन सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, जो शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए परिश्रम करते हैं. '

इस साल ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब्स और ब्रिट पुरस्कार सहित अन्य प्रमुख समारोह पहले ही स्थगित हो चुके हैं.

ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) संगीत की दुनिया के बड़े पुरस्कारों में से एक है. दुनिया भर में होने वाले संगीत समारोह में बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स, मेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स और ग्रैमी अवार्ड्स हैं.

इन तीनों अवार्ड्स में से सबसे बड़ा ग्रैमी अवार्ड है. साल 1959 में 4 मई को इस अवॉर्ड का पहली बार आयोजन किया गया था. साल 2011 में हुए समारोह के बाद साल 2012 में अकादमी के लिए ग्रैमी अवार्ड श्रेणियों में बांटा गया था.

#corona virus #Grammy Awards
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe