Advertisment

मुम्बई में पार्टी, म्युज़िक, डांस और मस्ती के नए प्रीमियम लाउंज "व्हाइट फॉरेस्ट" का भव्य उद्घाटन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुम्बई में पार्टी, म्युज़िक, डांस और मस्ती के नए प्रीमियम लाउंज "व्हाइट फॉरेस्ट" का भव्य उद्घाटन

अंधेरी ईस्ट में स्थित राकेश पाण्डेय के प्रीमियर लाउंज बार के ग्रैंड लॉन्च पर दिलीप सेन, सलीम ज़ैदी, अली खान सहित कई सेलेब्रिटीज़ रहे उपस्थित

मुम्बई की नाइट लाइफ़ काफी मशहूर है. पार्टी, म्युज़िक, डांस और मस्ती के नए प्रीमियर लाउंज बार व्हाइट फॉरेस्ट का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बर की शाम को बॉलीवुड के ढेर सारे सेलेब्रिटी गेस्ट्स की उपस्थिति में किया गया. इस प्रीमियर लाउंज बार के ओनर राकेश पाण्डेय को सभी ने इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं वहीं राकेश पाण्डेय ने यहां आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.

व्हाइट फॉरेस्ट के लॉन्च के अवसर पर फिल्मी दुनिया से आने वाली कई हस्तियों ने यहां के मस्ती भरे माहौल को खूब एन्जॉय किया. सेलेब्रिटी गेस्ट्स में संगीतकार दिलीप सेन, सलीम ज़ैदी (टिल्लू), गुफू द राइडर, एसआरके, रुश्द राणा, अली खान, आमिर अरब, ईशान सहित कई इंफ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया स्टार्स भी यहां मौजूद रहे.  

व्हाइट फॉरेस्ट के मालिक  ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज बहुत खुश और उत्साहित हूं कि हमारे प्रीमियर लाउंज बार के लॉन्च के अवसर पर कई सारे मेहमान आए. बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन का हमें आशीर्वाद मिला, वह अपना कीमती समय निकाल कर यहां आए, इसके लिए मैं आभारी हूँ. हमारा कंस्ट्रक्शन का भी बिज़नस है और हम आगे भी इस तरह के नाइट क्लब खोलने की योजना रखते हैं. व्हाइट फॉरेस्ट का नाम जितना यूनिक है, यहां खाने पीने और मस्ती करने का माहौल भी उतना ही ऊर्जा से भरपूर है. यहां खुली छत के नीचे लोग आकर एन्जॉय कर सकते हैं. बेहतरीन खाना है, यहां का माहौल काफी पॉज़िटिव है. लोग यहां कॉकटेल पार्टी, बर्थडे पार्टी, कारपोरेट इवेंट आदि कर सकते हैं. रात के डेढ़ बजे तक यह खुला रहेगा.

संगीतकार दिलीप सेन ने ओनर राकेश पाण्डेय को इस प्रीमियर लाउंज बार के लिए खूब सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि अंधेरी ईस्ट में स्थित यह प्रीमियर लाउंज बार पार्टी करने वालों के लिए एक बेहतरीन उपहार है. यहाँ इंटर करते ही मुझे पॉज़िटिव वाइब्स मिलने लगी. चाहे यहां का डांस फ्लोर हो या आसमान के नीचे के सुहाने स्थान पर पार्टी करने का मजा हो,सब अद्भुत और शानदार है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां का माहौल ऐसा है कि लोग फैमिली के साथ भी आकर आउटिंग कर सकते हैं.

फेम मीडिया इस प्रीमियर लाउंज बार के पीआर और प्रोमोशन की जिम्मेदारी को निभा रहा है.

-RAKESH DAVE

Advertisment
Latest Stories