/mayapuri/media/post_banners/a64f4dc9c325a280eae9a0cf885874522a8e065fe23a5b488a339bd6f8c33bde.jpg)
सलमान खान की भांजी का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन
जानकारी के लिए बता दें की आयुष शर्मा और अर्पिता खान की बेटी और सलमान खान की भांजी आयत, अपने मामा के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं. जी हाँ, सलमान खान और उनकी भांजी का जन्मदिन एक हीं दिन यानि की 27 दिसंबर को होता है. इस साल आयत चार साल की होने वाली हैं. आयत का जन्मदिन मनाने के लिए हीं उनके जन्मदिन से कुछ दिन पहले एक ग्रैंड प्री-बर्थडे पार्टी राखी गयी थी, जहाँ सलमान खान की फैमिली के साथ साथ कई सितारों ने शिरकत की. आइये जानते हैं किन किन सितारों ने आयत के जन्मदिन पर अपना जलवा बिखेरा...
/mayapuri/media/post_attachments/60220fa6a7a2f240d7d2a465e3be8b7fd5c2b318ba36bffd34b42411644bbb7b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4bfa50fcb922b84868d5b4e4af604a77710e7efd9686266fd6d20d3a6c345970.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2b5f9e7ef67ad77adea7a671f8440927e255b4fe4bf76606003f95f0638ef252.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd41fcb00a7e39ac38d04394f98037539dfe3c0107d87ad6028bfd875ca14450.jpg)
आयत का परिवार
अपनी बेटी के जन्मदिन के इस मौके पर अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने मीडिया के सामने पोज़ देकर फोटो क्लिक करवाए. लाल रंग के सूट में अर्पिता बेहद हीं खूबसूरत लग रहीं थी, और स्ट्रीट स्टाइल ड्रेस में आयुष भी डैशिंग लग रहे थे. अपनी नातिन के जन्मदिन के मौके पर सलीम खान भी नज़र आएं, और फिर उसके बाद सोहेल खान भी इस मौके पर बेहद खुश नज़र आएं. इस मौके हेलेन भी नज़र आयीं, हेलेन की खूबसूरती आज भी यूँ हीं बरक़रार है. वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में अरबाज़ खान ने पार्टी में शिरकत की.
/mayapuri/media/post_attachments/516ebde1857cf201c32d0bdcbaaef6f03b0f8816682a1b5c6b732d04a87b3bcf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eacdef570b5e94f737c20685edeb5466a3c7b2395f0eb4b98fa8856ba5c310d6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3600d4383a3324df16b70981750e2258d8ad4e80fdac2e6659173175d3f9c51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1120c824274df5feb6519df310093d89da8aae92e641061f292798991d11b37d.jpg)
बॉलीवुड का जलवा बेशुमार
इस मौके पर कॉमेडी की सुपरस्टार भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ आयीं थीं. भारती ने अपने बेटे गोला को वाइट डंगरी और लाल टी-शर्ट पहनाया था, गोला सचमुच बड़ा क्यूट है. नील नितिन मुकेश भी अपनी बेटी नूरवी के साथ इस मौके पर पहुंचे थे, नील की बेटी लाल रंग के फ्रॉक ड्रेस और टीआरा में परी की तरह लग रहीं थीं. इस खास मौके पर काजल अग्रवाल भी अपने नील के साथ आयीं थीं. इस मौके पर वरुण शर्मा ने भी शिरकत की. वरुण ब्लैक कोट जीन्स और वाइट शर्ट में डैशिंग लग रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/8e1f5ec3094ce782441a12c08a4bc7176db10a33bd20f1e06a92416d7350a5f7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4c04ed28cc459e5ed53aac0c3fc97c6143e81bc4307ddfb40a2cb2cb16c66c70.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a1c1dc07c688ba435d2c3a06cb0509f6dc8b835965b71e2a89801b5f60bfe125.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f16e4e30fa4de0d754f2450aaaf9529955bea136bf6c1c4c1f293c01e32337c.jpg)
शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ आयीं थीं. सनी लियोनी ने भी अपने तीनो बच्चों के साथ पार्टी अटेंड किया. सनी के बच्चों ने मीडिया के सामने क्यूट पोज़ भी दिए. बॉलीवुड के स्वीटेस्ट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी इस मौके पर अपने बेटों के साथ पार्टी में नज़र आएं. बहुत हीं प्यार से पूरी फैमिली ने मीडिया के लिए पोज़ किया. अब बात पार्टी की हो और वहां औरी न आये ऐसा हो सकता है क्या, इस पार्टी में भी औरी अपने अतरंगी अंदाज़ में नज़र आएं.
By Ayushi Sinha
/mayapuri/media/post_attachments/2781692e7c3f6426120e657ee0f3011b564f5af2840e56c246cf12416e83f36b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a8b734380d1569a52d5ab9323db49444ca4cc51a57ba613ee52d839dde66356e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/756bd18e47e5bbe4b75a0d1b164f5cfe617569cd25eab934a8b4f666fc9b17c3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b9c7e6f1282b32669837c6276702b68318544733a012200cc2f4866b5c030a74.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/23a626ec2a110cc73eb71c55f97f189acebc7c02eb0494fb71e9ab438d442012.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc675c89ec741bf53cb4d5d5c89928f5bba848a61f0c9d489e88f2cb12934f30.jpg)
?si=wcrcDzCWYp12mJaZ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)