फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस धिराल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स हिंदी फ़िल्म "बेरा-एक अघोरी" का ट्रेलर लांच मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से किया गया, जहां फ़िल्म के निर्माता राजू भारती, मुख्य कलाकार प्रेम धिराल, शक्ति वीर धिराल और अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे सहित पूरी टीम मौजूद थी. यहां फ़िल्म का ट्रेलर और गाने दिखाए गए जिसे सभी ने पसन्द किया.
इस खास अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में सतीश पुजारी (डिस्ट्रीब्यूटर ऑडियो लैब), राजीव रुइया डायरेक्टर, ऎक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा, निर्माता निर्देशक के एस मल्होत्रा, अभिनेता दिनेश लामबा ,अभिनेत्री शिल्पा चौधरी,अभिनेत्री महक चौधरी, अभिनेत्री कोमल सोनी ,इत्यादि बॉलीवुड के तामाम हस्तियां मौजूद थी.
गणेश वंदना से बेरा एक अघोरी के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट की शुरुआत हुई. फिर पुष्पगुच्छ देकर सभी कलाकारों, मेहमानों को सम्मानित किया गया. इवेंट्स की होस्ट सिंगर एवं एंकर सोनाली मिश्रा ने स्टेज़ पर जाते ही एक अलग माहौल बना दिया , यह फ़िल्म 28 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फ़िल्म के निर्माता राजू भारती ने बताया कि यह फ़िल्म हम सबकी पहली कोशिश है और इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट और सब्जेक्ट यूनिक है. अंत में सच्चाई की जीत होती है, फ़िल्म में यही सन्देश है. इस हिंदी फिल्म में शक्ति वीर धिराल और प्रेम धिराल ने मुख्य भूमिकाओं को निभाया है. फ़िल्म के गाने नक्काश अज़ीज़, शाहिद माल्या और वैशाली ने गाए हैं.
फ़िल्म मे मुख्य भूमिका निभा रहे शक्ति वीर धिराल ने कहा कि "बेरा एक अघोरी" एक हॉरर सिनेमा है जिसमें मनोरंजन का पूरा मसाला मौजूद है. डर, रोमांस, रोमांच, रहस्य के साथ फ़िल्म में अच्छा म्युज़िक भी है. इसमें दो डांसिंग सांग हैं. जबकि एक रोमांटिक गीत को शाहिद मालया ने अपनी आवाज़ दी है. नक्काश अज़ीज़ जैसे सिंगर्स की आवाज़ में भी गीत हैं.
प्रेम धिराल ने बताया कि बेरा एक अघोरी की स्टोरीलाइन और इसका प्रेजेंटेशन अद्भुत है फ़िल्म दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी. फ़िल्म में काफी एनिमेशन और वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
वहीं अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे ने प्रेम-शक्ति को धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्होंने मुझे इस फ़िल्म में इतना बड़ा मौका दिया, इसके लिए शुक्रिया. फ़िल्म बेरा एक अघोरी की कहानी काफी अलग है. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट यूनिक है. मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म हिट होगी. मेरा किरदार भी बहुत दिलचस्प है.
ट्रेलर लांच पर स्पेशल गेस्ट्स के रूप में कई हस्तियां शामिल हुई जिनमें सतीश पुजारी, डायरेक्टर कुलदीप मल्होत्रा,अभिनेता दिनेश लाम्बा, ऎक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा, अभिनेत्री शिल्पा चौधरी, अभिनेत्री महक चौधरी, अभिनेत्री कोमल सोनी ,औऱ फ़िल्म वितरक इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है. सभी ने फ़िल्म के ट्रेलर को काफी सराहा और कहा कि जिस तरह फ़िल्म का नाम अनोखा है इसका सब्जेक्ट भी नया है. ऐसा नहीं लग रहा है कि यह इस टीम की पहली फ़िल्म है. सभी मेहमानों ने फ़िल्म बेरा एक अघोरी की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
फ़िल्म के लेखक शक्ति वीर धिराल, डायरेक्टर प्रेम धिराल, संगीतकार प्रेम शक्ति, डीओपी रौशन खड़गी हैं. फ़िल्म को ऑडियो लैब मीडिया कारपोरेशन द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है. पब्लिश मीडिया टीम पीआर की जिम्मेदारी निभा रही है.
-RAKESH DAVE