मोदी सरकार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की मांग को मानते हुए एंटरटेनमेंट टैक्स की दरें कम कर दी है। बता दें, हाल ही में बॉलीवुड के कुछ खास सितारों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक खास बैठक की थी। जहां इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उनसे एंटरटेनमेंट टैक्स को घटाने की बात कही थी। जिसके बाद सरकार ने एंटरटेनमेंट टैक्स की दरें कम कर दी हैं।
जारी बयान के मुताबिक, 100 रुपए से कम के टिकट पर अब 12% का टैक्स देना होगा, जहां पहले 18% देय होता था। इसके साथ ही 100 रुपए से ज्यादा के टिकट के लिए अब 18% का GST देना होगा जहां पहले 28% देय होता था। इस फैसले के आने के बाद से बॉलीवुड में ख़ुशी की लहर छाई हुई है।
यही नहीं बॉलीवुड के तमाम सितारे लगातार ट्वीट कर के सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। जिसमें अनुपम खेर, प्रसून जोशी, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारों ने PM मोदी को शुक्रिया कहने के साथ-साथ उनकी सराहना भी की है। फैसले के बाद अब फिल्म के टिकट काफी सस्ते हो जाएंगे जिससे बॉलीवुड की कमाई में इजाफा होने के रास्ते साफ़ होते नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आते ही एंटरटेनमेंट टैक्स बढ़ा दिए थे जिसके बाद अब सरकार ने इसे कम कर दिया है। आपको बता दें, बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने 18 दिसंबर को पीएम मोदी से मिलकर मुंबई में इस बारे में अपनी बात रखी थी।