Advertisment

Sam Bahadur Trailer Launch: विक्की ने बताया मैजिकल रेसिपी का राज़... हर शॉट से पहले करते थे कटरीना को फ़ोन

New Update
Sam Bahadur Trailer Launch: विक्की ने बताया मैजिकल रेसिपी का राज़... हर शॉट से पहले करते थे कटरीना को फ़ोन

'राजी' और 'छपाक' जैसी बेहतरीन फिल्मों की डायरेक्टर मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च देश की राजधानी दिल्ली में मानेकशॉ सेंटर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित मानेकशॉ में सेना प्रमुख मनोज पांडे ने की. फिल्म में सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की वाइफ का किरदार निभा रहीं हैं, और फातिमा सना शेख इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रहीं हैं. इनके अलावा फिल्म सैम बहादुर में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक (लॉर्ड माउंटबेटन के रूप में), रिचर्ड भक्ति क्लेन (राजदूत कीटिंग के रूप में), साकिब अयूब (कैप्टन अतीकुर रहमान के रूप में), और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला (सूबेदार गुरबख्श सिंह के रूप में) भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म १दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

ट्रेलर लांच इस खास मौके पर सैम मानेकशॉ की बेटी माया दारूवाला भी मौजूद थी.

जब रोनी स्क्रूवाला से पूछा गया कि खबर ये है कि जब सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाने का आईडिया आया तो उनके जानने वाले आपसे पूछने आये थे कि फिल्म किसको बनाना चाहिए. इस पर रोनी ने कहा कि “पारसी बहुत हीं छोटी सी कम्युनिटी है. हम एक दुसरे से हीं सलाह लेते हैं.”

फिल्म की निर्देशक मेघना गुलज़ार का स्वागत जोरदार तालियों से किया गया. मेघना ने आते हीं लोगो का धन्यवाद दिया. और बहुत हीं मजाकिया अंदाज़ में कहा कि "जितनी नर्वस मै हूँ मै उसका जिक्र बिल्कुल भी नही करुँगी.”

विक्की कौशल बताते हैं कि, जब किसी ने मानेकशॉ से पूछा कि आपके हिसाब से आपका सबसे बड़ा अचीवमेंट क्या है, तब उन्होंने कहा था कि, “मेरे पुरे करियर में मेरे सेकेंड लेफ्टिनेंट से फील्ड मार्शल बनने तक मैंने कभी किसी सोल्जर को पनिश नही किया है.” उनका यही कम्पैशन उनको हीरो बनाता है. 

सान्या मल्होत्रा फिल्म के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि, “मै बहुत ऑनरड फील कर रही इस फिल्म का हिस्सा बना कर. और शायद साल 2023 मेरा साल है. मै बहुत खुश हूँ ऐसी अच्छी फिल्मों का हिस्सा बन कर. मेघना मैम आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया.”

फातिमा ने फिल्म से जुड़े हुए लोगो का धन्यवाद करती हैं और आगे कहती हैं कि, “जब मेघना मैम ने मुझे ये फिल्म ऑफर किया था, तब मैंने उनको कहा था कि शायद मै वो सही इन्सान नहीं हूँ इस किरदार को निभाने के लिए. मगर मेघना के कहा था कि मुझ पर भरोसा रखो. मै बहुत खुश हूँ कि मै इस फिल्म का हिस्सा हूँ.”

https://www.instagram.com/reel/Czahmlgopn1/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने बताया कि फिल्म शुरू होने से पहले वो और मेघना रोज़ कम से कम पाँच घंटे स्क्रिप्ट पर काम करते थे, सैम बहदुर के विडियोज देखते थे. उनकी तरह चलने, बोलने उठने बैठने की प्रैक्टिस किया करते थे. वो आगे बताते हैं कि “एक दिन की भी हमने उस दौरान छुट्टी नही ली, एक दिन बस जब मेघना बीमार हुई थी, उस दिन हम मिले नहीं पर हमने ज़ूम कॉल पर बात की, मै अपने बेडरूम में मानेकशॉ की तरह की चल कर इनको दिखा रहा था.”

ये सवाल पूछे जाने पर कि क्या विक्की हीं मेघना की पहली चॉइस थे इस किरदार को लेकर मेघना ने बेझिझक हाँ कहा. 
सान्या बताती हैं कि उन्होंने विक्की की तरह हीं बिना स्क्रिप्ट पढ़े हीं हाँ कह दिया था. 

जब विक्की से पूछा गया कि उन्होंने इस किरदार को करने में क्या चैलेंज फेस किया है और क्या इस दौरान उनकी कटरीना ने कोई मदद की है, इस पर विक्की मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि, “मैंने एक मैजिकल रेसिपी जो मैंने फिल्म के दौरान यूज़ किया है, जिसके बारे मैंने किसी को बताया नही है. हर शॉट से पहले मै कटरीना को फ़ोन करता था. मेरी लिए सबसे बड़ी वेलिडेशन होती है जब आर्मी को मेरी फिल्म पसंद आती है, जब वो मेरी परफॉरमेंस को अप्रूव करते हैं.”

मेघना से जब ये पूछा गया कि इस फिल्म के लिए विक्की हीं क्यों, इस पर विक्की ने मजाकिया अंदाज़ में कहा “विक्की क्यों नहीं.”

विक्की कहते हैं मेघना अपने वादे की पक्की है. जब मैंने राज़ी की थी उसमें इन्होंने मुझे एक भी डायलॉग नही दिया था, बोले सारी एक्टिंग आँखों से हीं कर लो. तो मैंने इनसे प्रॉमिस करवाया था कि अगली फिल्म में मुझे डायलॉग बुलावायेंगी. और फिर इन्होंने मुझे ये फिल्म दी जिसमे इतने सारे डायलॉग हैं.

इवेंट के अंत में विक्की ने फिल्म से एक डायलॉग भी बोला, “There will be no more withdrawal, Sam is here.”

?si=kwO2i3HWY-G4hMMB

Advertisment
Latest Stories